भारत में यातायात नियम (सौ.सोशल मीडिया)
Traffic Rules in India. अगर आपने अभी कार चलाने की शुरुआत की है या फिर कार चलते समय कई तरह की गलतियां करते हैं। तो यह खबर आपके लिए है, ट्रैफिक नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं। ऐसे में उनका ध्यान रखना और उन नियमों को निभाना बहुत ज्यादा जरूरी है। इन ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर व्यक्ति को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। ऐसे में चलिए जानते हैं की गाड़ी चलाते वक्त हमें किन-किन नियमों का ध्यान रखना जरूरी है।
गाड़ी चलाते समय यह बहुत जरूरी है कि आप ट्रैफिक सिग्नल पर ध्यान बनाए रखें, क्योंकि लाल लाइट होने का मतलब यह होता है कि आपको रुके रहना है। वहीं पीली लाइट आने पर आप अपनी गाड़ी को शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही हरि लाइट का मतलब यह होता है कि आप गाड़ी को चला सकते हैं। इसके अलावा स्पीड लिमिट साइन, नो एंट्री साइन, वन वे साइन और जेब्रा क्रॉसिंग जैसे सिग्नल्स का भी आपको पूरा-पूरा ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़े: सभी Cars में होते है छिपे हुए ये खास फीचर्स, इस्तेमाल से आसान होगा सफर
हर तरह की सड़क पर स्पीड लिमिट तय होती है। अगर आप हाईवे पर तेज गाड़ी चला रहे हैं तो वह सही है लेकिन शहर के बीच में अगर आप स्पीड लिमिट का ध्यान नहीं रखते तो यह आपके लिए परेशानी की वजह बन सकता है। इसके लिए साइन बोर्ड के जरिए आप पता कर सकते हैं कि कौन सी जगह पर कितनी स्पीड लिमिट को फॉलो करना है। स्पीड लिमिट से आगे जाने पर आपको फाइन भरना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है। जिसके बाद आपको जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है।
कार चलते समय इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि आपने सीट बेल्ट लगाई है या नहीं। इसके साथ ही आजकल तो गाड़ियों में नया फीचर भी आ गया है। जिसमें सीट बेल्ट न लगने पर आपकी गाड़ी का अलार्म बजने लगता है। जिससे आपको याद आ सके कि आपको सीट बेल्ट जरूर पहनी है। इसके साथ ही गाड़ी चलाते समय आपको फोन का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि फोन का इस्तेमाल करने से आपका ध्यान इधर-उधर भटकेगी और इससे एक्सीडेंट भी हो सकता है। ऐसे में आप ब्लूटूथ के इस्तेमाल से बातचीत कर सकते हैं। जिससे आपका ध्यान ड्राइविंग पर बना रहे।
ये भी पढ़े: 10 हजार से भी ज्यादा Satellite धरती के लगातें है चक्कर, इस देश का अंतरिक्ष पर है राज
आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जरूर करना है। जिसके लिए अपने क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट ऑफिस में आप जा सकते हैं। इसके साथ ही मोटर इंश्योरेंस थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवरेज यह सारे पेपर्स भी चालक के पास होने चाहिए।
यदि आप गाड़ी अच्छे से चलते हैं लेकिन पार्किंग रोल्स को फॉलो नहीं करते तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। गाड़ी कहां खड़ी करनी है और क्या और कैसे जरूरी है। पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने का अपना एक तरीका होता है ताकि बाकी लोगों को दिक्कत ना हो एक पार्टिकुलर एरिया के अंदर आपको अपनी गाड़ी खड़ी करनी होती है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसका आपको फाइन भरना पड़ सकता है।