अंतरिक्ष में उपग्रह (सौ.सोशल मीडिया)
Satellite in Space. अंतरिक्ष एक ऐसी जगह है जो रहस्य से भरी हुई है। इसमें हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। ऐसे में धरती पर रहने वाले लोगों के अंदर यह सवाल भी हमेशा उठता है कि आसमान में मौजूद सैटेलाइट उनके लिए किस तरह काम करते हैं और आखिर वह कितने हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आखिर धरती के आसपास कितने सेटेलाइट मौजूद है। जो लगातार हमें सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और इन में से कौन सा देश ऐसा है। जो सबसे ज्यादा सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेज चुका है।
बता दे कि भारत के कई एक्टिव सेटेलाइट्स अभी स्पेस में काम कर रहे हैं। इसरो के कार्यालय में बताया गया कि भारत इस मामले में पूरी दुनिया में छठे पोजीशन पर आता है। भारत के अभी 61 सेटेलाइट एक्टिव पोजीशन में अंतरिक्ष में काम कर रहे हैं। जो लगातार भारत में नेटवर्क और कई तरह की संबंधी सुविधाएं देते हैं।
ये भी पढ़े: ऐसा Gadget जो चुटकियों में कमर दर्द को करेंगा गायब, मलहम लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
वहीं बाकी देशों की बात करें तो सेटेलाइट के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। अमेरिका के 2804 सेटेलाइट एक्टिव पोजीशन में अंतरिक्ष में मौजूद है। वहीं दूसरे नंबर पर चीन आता है। जिसके 467 सेटेलाइट मौजूद है। उसके बाद यूके जो 349 के साथ, रूस 168, जापान 93, भारत 61, कनाडा 57, जर्मनी 47, लक्जमबर्ग 40, अर्जेंटीना 34 सेटेलाइट के साथ स्पेस में मौजूद है। इसके साथ ही बता दे कि शीत युद्ध के दौरान अमेरिका और रूस के बीच एक स्पेस वॉर भी हुई थी। जिसमें देखा गया था कि दोनों ने स्पेस में कितने सेटेलाइट भेजे लेकिन इस आंकड़े के मुताबिक रूस चौथे नंबर पर रहा और लिस्ट में अमेरिका आगे गया।
ये भी पढ़े: सभी Cars में होते है छिपे हुए ये खास फीचर्स, इस्तेमाल से आसान होगा सफर
इस आंकड़े पर नजर डालें तो कितने सेटेलाइट है जो धरती पर चक्कर लगा रहे हैं। तो बता दे की 2023 के आंकड़े के मुताबिक दुनिया में 91 देश स्पेस में ऑपरेट कर रहे हैं लेकिन केवल आठ देश ऐसे हैं जो ऑर्बिटल लॉन्च में सक्षम रह पाए हैं। जनवरी 2023 में कुल 9984 सेटेलाइट धरती के चक्कर लगा रहे थे। जिसमें से 6718 सेटेलाइट एक्टिव पोजीशन में काम कर रहे हैं।