
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने शेयर किया 'मासिन' के सेट का वीडियो, कहा- 'यूपी की कड़ाके की ठंड का अलग ही मजा है'
Rani Chatterjee Shooting Set Photo: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मासिन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने फैंस के साथ उत्तर प्रदेश में पड़ रही दिसंबर की कड़ाके की ठंड में शूटिंग करने का मजेदार अनुभव साझा किया। रानी अक्सर अपने काम के दौरान के हसीन पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, और उनका यह नया पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
रानी चटर्जी फिलहाल यूपी में ‘मासिन’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ भोजपुरी अभिनेता लाडो मधेशिया मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
दिसंबर का महीना होने के कारण उत्तर प्रदेश में इस समय जबरदस्त ठंड पड़ रही है, और सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहता है। रानी चटर्जी ने ऐसे ही मौसम में अपनी टीम के साथ शूटिंग करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
वीडियो में रानी अपनी टीम और अभिनेता लाडो मधेशिया के साथ दिख रही हैं। अभिनेत्री ने ठंड के बीच शूटिंग के अनुभव को कुछ इस तरह बयां किया:
रानी ने कहा, “सभी को मेरा नमस्कार। दिसंबर का महीना चल रहा है और यूपी में कड़ाके की ठंड है। ऐसे में भी हम शूटिंग कर रहे हैं। देखिए, यूपी की ठंड में चारों तरफ कोहरा ही कोहरा छाया हुआ है।”
ये भी पढ़ें- अभिरा-कियारा की सगाई में कृष का सच आया बाहर, अंगूठी बदलते ही विद्या और अभिरा को लगा बड़ा झटका
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में इतनी ठंड देखने को नहीं मिलती, लेकिन “यूपी में इसका अलग ही मजा है।” रानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “कितनी ज्यादा ठंड है रे बाबा।”
रानी चटर्जी का यह पोस्ट फैंस के दिलों को छू गया है, और यूज़र्स कमेंट सेक्शन में लगातार तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
प्रोफेशनल फ्रंट पर सक्रिय रानी चटर्जी, जो भोजपुरी इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही हैं, अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान देती हैं।
उनकी एक और आगामी फिल्म ‘परिणय सूत्र’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे रिलीज़ होगा। ‘परिणय सूत्र’ का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि लेखन अरविंद तिवारी ने किया है।






