1 लाख रुपये में घर लाये टाटा की ये मोस्ट सेलिंग कार, फोटो - सोशल मीडिया
नवभारत ऑटो डेस्क : अगर आप कम बजट में एक सेफ और फीचर्स से भरपूर एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो Tata Punch एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख 20 हजार रुपये से शुरू होती है, हालांकि हाल ही में इसके वेरिएंट के हिसाब से कीमत में 17 हजार रुपये का इजाफा किया गया है।
Tata Punch के बारे में खास बात यह है कि यह आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ मिलती है। अगर आप दिल्ली में इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो आपको 7 लाख 23 हजार 760 रुपये की कीमत चुकानी होगी, जिसमें रोड टैक्स और इंश्योरेंस भी शामिल है।
अब अगर आप इसे एक साथ भुगतान नहीं करना चाहते, तो EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आप Tata Punch के Pure वेरिएंट को 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं, तो आपको 6 लाख 23 हजार 760 रुपये का कार लोन मिलेगा।
इस लोन पर 10 फीसदी की ब्याज दर और 5 साल की अवधि पर आपको हर महीने 13,253 रुपये की EMI चुकानी होगी। इस प्रकार, 5 साल की EMI अवधि में आपको कुल 1 लाख 71 हजार 423 रुपये का ब्याज चुकाना होगा।
Tata Punch में एक 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन है, जो 87 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प में पेश किया गया है। इसके अलावा, Tata Punch CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो कुल सात वेरिएंट्स में मिलती है।
ऑटो जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि टाटा पंच अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग कार है। कम दाम में ज्यादा फीचर और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग की वजह से टाटा पंच को हर महीने खूब ग्राहक मिल रहे हैं। टाटा पंच के 38 वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसमें पंच प्योर बेस मॉडल है और टाटा पंच क्रिएटिव प्लस एस कैमो एएमटी टॉप मॉडल है।