
BYD SEALION 7 (Source. BYD)
Premium Electric Car: भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी दमदार पहचान बना चुकी BYD SEALION 7 को लेकर ग्राहकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। BYD इंडिया ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि यह बदलाव सभी वेरिएंट्स पर लागू नहीं होगा। कंपनी ने साफ किया है कि कीमत में इजाफा केवल प्रीमियम वेरिएंट पर किया जाएगा, जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत पहले जैसी ही बनी रहेगी।
BYD SEALION 7 के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत में ₹50,000 की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि कंपनी ने ग्राहकों को राहत देते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर 2025 तक की गई सभी बुकिंग्स को पुराने दामों पर ही डिलीवर किया जाएगा। इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जो साल खत्म होने से पहले इस SUV की बुकिंग करा लेते हैं। ऐसे ग्राहक करीब ₹50,000 तक की बचत कर सकते हैं।
BYD इंडिया के अनुसार, कीमतों में यह संशोधन नई और एडवांस टेक्नोलॉजी, बेहतर सेफ्टी फीचर्स और ओवरऑल कस्टमर एक्सपीरियंस को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। इसके साथ ही यह बढ़ोतरी कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्ट नेटवर्क को सशक्त बनाने में भी मदद करेगी, ताकि ग्राहकों को लंबे समय तक प्रीमियम और भरोसेमंद सेवा मिल सके।
BYD के इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल बिजनेस हेड राजीव चौहान ने कहा कि “SEALION 7 अब भी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में सबसे भरोसेमंद विकल्पों में से एक बनी हुई है।” उन्होंने बताया कि लॉन्च के बाद से अब तक इस SUV की 2,300 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता और ग्राहकों के भरोसे को दर्शाती है।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन या ऑफलाइन कार इंश्योरेंस: नई कार के लिए कौन-सा विकल्प है ज्यादा फायदेमंद?
BYD SEALION 7 में 82.56 kWh की ब्लेड बैटरी दी गई है, जो सेल-टू-बॉडी (CTB) आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह SUV 5-स्टार यूरो NCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है, जो इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कारों में शामिल करती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह SUV मात्र 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। फुल चार्ज पर इसकी 567 किमी (NEDC) की रेंज इसे लॉन्ग ड्राइव के लिए भी बेहतरीन बनाती है। भारत में BYD SEALION 7 की कीमत ₹48.90 लाख से शुरू होकर ₹54.90 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
कुल मिलाकर, BYD SEALION 7 प्रीमियम डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी, दमदार परफॉर्मेंस और उच्च स्तर की सुरक्षा का शानदार कॉम्बिनेशन पेश करती है। भले ही कीमत में बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन इसकी रेंज और फीचर्स इसे आज भी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट का एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।






