Ather Energy की क्या है खासियत। (सौ. Ather)
Ather EL01 Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बड़ा कदम उठाते हुए एथर एनर्जी ने अपने बिल्कुल नए EL स्केलेबल प्लेटफ़ॉर्म का अनावरण किया है। कंपनी ने इस प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित पहला कॉन्सेप्ट स्कूटर एथर EL01 पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्कूटर का प्रोडक्शन वर्ज़न दिवाली 2026 के आसपास भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है।
एथर का दावा है कि नया EL प्लेटफ़ॉर्म इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड से कहीं बेहतर साबित होगा। जहां मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का सर्विस गैप 5,000 किलोमीटर होता है, वहीं EL प्लेटफ़ॉर्म इसे दोगुना यानी 10,000 किलोमीटर तक बढ़ा देगा। इतना ही नहीं, यह असेंबली टाइम को भी 15% तक कम कर देगा, जिससे प्रोडक्शन और तेज़ और किफायती होगा।
नए प्लेटफ़ॉर्म में कंपनी ने एक उन्नत ACDC चार्जिंग सिस्टम पेश किया है। इसमें ऑनबोर्ड चार्जर दिया गया है, जिसकी मदद से स्कूटर को सीधे घर के साधारण तीन-पिन सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह सिस्टम फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह स्केलेबल प्लेटफ़ॉर्म विभिन्न शैलियों के स्कूटर्स को सपोर्ट कर सकता है – मैक्सी-स्कूटर से लेकर फैमिली टू-व्हीलर तक।
EL प्लेटफ़ॉर्म 2kWh से 5kWh तक के बैटरी पैक को सपोर्ट करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें एक हाइटेक इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल है, जो पारंपरिक CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) का एडवांस्ड वर्ज़न है। कंपनी का कहना है कि यह नया आर्किटेक्चर भविष्य के सभी एथर स्कूटर्स की रीढ़ बनेगा, हालांकि मौजूदा मॉडल्स में यह प्लेटफ़ॉर्म इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Hero के नया इलेक्ट्रिक स्कूटर में डुअल बैटरी से मिलेगी दमदार रेंज, कीमत कर देंगी हैरान
प्रदर्शित एथर EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर को डुअल-टोन नियॉन और सफेद रंगों में पेश किया गया है। इसके डिज़ाइन में शामिल हैं:
कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि EL प्लेटफ़ॉर्म आधारित मॉडल्स का निर्माण महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित नए प्रोडक्शन प्लांट में किया जाएगा।
एथर एनर्जी का नया EL प्लेटफ़ॉर्म और EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में क्रांति ला सकता है। लंबे सर्विस गैप, आसान चार्जिंग और आधुनिक डिज़ाइन के साथ यह स्कूटर दिवाली 2026 में लॉन्च होकर EV मार्केट में बड़ी हलचल मचाने के लिए तैयार है।