Ather करने वाला है कुछ खास लॉन्च। (सौ. Ather)
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की दुनिया में तेज़ी से उभरती कंपनी Ather Energy ने अपने नए और सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन के लिए पेटेंट फाइल किया है। यह नया मॉडल कंपनी के नए EL प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिसकी पुष्टि Ather पहले ही कर चुका है। यह स्कूटर मौजूदा Ather Rizta से सस्ते सेगमेंट में आएगा, यानी इसकी कीमत और फीचर्स दोनों कम होंगे, जिससे यह बजट-केंद्रित ग्राहकों को आकर्षित करेगा।
पेटेंट से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक स्कूटर में आयताकार हेडलाइट दी गई है, जो एक शराउंड यूनिट के साथ आती है। इसमें दो LED यूनिट्स के साथ LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी देखने को मिलेंगी। खास बात यह है कि यह Ather का पहला स्कूटर होगा जिसमें हेडलाइट हैंडलबार पर स्थित होगी। इससे पहले Ather 450 सीरीज और Rizta में हेडलाइट को फ्रंट एप्रन पर दिया जाता था।
Ather Rizta वर्तमान में कंपनी का सबसे किफायती स्कूटर है, जिसकी कीमत ₹1.10 लाख से शुरू होकर ₹1.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह दो बैटरी विकल्पों – 2.9 kWh और 3.7 kWh – में उपलब्ध है। छोटे बैटरी पैक के साथ यह एक बार चार्ज करने पर 123 किमी और बड़े बैटरी पैक के साथ 159 किमी की दूरी तय कर सकता है। इसमें वही PMS मोटर दी गई है जो Ather 450S में मिलती है। यह स्कूटर 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 3.7 सेकंड में पकड़ लेता है, और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है।
10 लाख में डीजल SUV की तलाश? ये हैं भारत की टॉप पावरफुल और बजट फ्रेंडली ऑप्शंस
2.9 kWh बैटरी को 80% तक चार्ज करने में लगभग 5 घंटे 45 मिनट लगते हैं, जबकि 3.7 kWh बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। Ather Grid के जरिए सिर्फ 10 मिनट में 15 किमी की रेंज मिल जाती है। कंपनी ने हाल ही में औरंगाबाद में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया है, जिसकी सालाना क्षमता 10 लाख यूनिट्स की है। यह प्लांट 100 एकड़ में फैला हुआ है और कंपनी यहां लगभग ₹2,000 करोड़ का निवेश करने जा रही है।