अनुपमा के घर में भूचाल: प्रार्थना के अतीत से डर जाएगी अनुपमा, शाह हाउस में हंगामा
Anupamaa Upcoming Twist: रूपाली गांगुली के चर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ के आगामी एपिसोड्स में एक और बड़ा भूचाल आने वाला है। एक तरफ जहां अनुपमा (Anupama) समझदारी दिखाते हुए प्रकाश (Prakash) के खिलाफ बड़ा जाल बुन रही है, वहीं जल्द ही प्रार्थना (Prarthana) के अतीत से जुड़ा एक काला सच सामने आने वाला है। अनुपमा ने अपनी जान जोखिम में डालकर गिरिजा (Girija) की जान बचाई है और साथ ही सोनू को भी पकड़ लिया है। वह गिरिजा को इंसाफ दिलाने की कसम खा चुकी है और सोच-समझकर प्रकाश से निपटने की रणनीति बना रही है।
शो में अब तक आपने देखा कि अनुपमा के खिलाफ प्रकाश एक नया जाल बिछा रहा है, जिसके लिए वह सरिता ताई का इस्तेमाल कर रहा है। सरिता ताई, प्रकाश के कहने पर अनुपमा की जासूसी कर रही है, जिससे उसकी पल-पल की खबर प्रकाश तक पहुँच रही है। हालाँकि, अनुपमा जल्द ही सरिता ताई की पोल खोल देगी और उन्हें सबक सिखाकर प्रकाश के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल देगी। वह गांववालों को प्रकाश की असलियत बताएगी कि कैसे वह उनके घर की बहू-बेटियों को अपने गलत बिजनेस के लिए गायब कर रहा है।
इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा। एक शख्स पागलखाने से भागने वाला है। यह शख्स सभी की आँखों में धूल झोंककर सीधे प्रार्थना के पीछे पड़ जाएगा। इस शख्स के आने से प्रार्थना की जिंदगी का एक बड़ा काला राज सबके सामने खुल जाएगा, जो अंश (Ansh) को सदमा पहुँचा सकता है।
ये भी पढ़ें- गदर 2 को धूल चटाने को तैयार कांतारा चैप्टर 1, दूसरे मंडे को भी तेवर बरकरार
यह खुलासा होगा कि पागलखाने से भागा हुआ यह शख्स कोई और नहीं, बल्कि प्रार्थना का पहला पति है, जो गौतम नहीं है। अपने एक्स-हसबैंड को अचानक सामने देखकर प्रार्थना की जान सूख जाएगी। उसे डर सताने लगेगा कि उसका यह अतीत, उसका यह बड़ा राज पूरे ज़माने के सामने न खुल जाए। यह आदमी जल्द ही अनुपमा के घर तक पहुँच जाएगा और सबसे पहले अंश और प्रार्थना से बात करने की कोशिश करेगा। अपने इस अतीत की वजह से प्रार्थना बुरी तरह फंस जाएगी।
इस शख्स के आने के बाद प्रार्थना की जिंदगी के कई काले राज शाह हाउस के लोगों के सामने आने वाले हैं। यह बात धीरे-धीरे कोठारी हाउस तक भी पहुँच जाएगी, जिससे परिवार की साख पर सवाल उठेगा। प्रार्थना की इस सच्चाई के कारण पराग और वसुंधरा की इज्जत दांव पर लग जाएगी और कोठारी हाउस में बड़ा हंगामा मचेगा।
इन सभी ड्रामों के बीच, राही को आखिरकार अपनी गलतियों का एहसास होगा। उसे याद आएगा कि अनुपमा ने कैसे अपनी जान जोखिम में डालकर उसे प्रकाश के चंगुल से बचाया था। अपनी माँ के निस्वार्थ प्रेम और साहस को याद करते हुए, राही अपनी माँ अनुपमा से माफी मांगेगी। अनुपमा और राही के बीच आखिरकार महामिलन होगा, जिससे दोनों के रिश्ते में आई दरार खत्म हो जाएगी।