साउथ अफ्रीका महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
South Africa Women vs Bangladesh Women, 14th Match: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 14वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर तीसरी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका महिला टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 मुकाबले में 3 जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं इस हार के बाद बांग्लादेश का सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का सफर मुश्किल हो गया है।
विशाखापत्तमन में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश महिला टीम की शुरुआत अच्छी रही। फरजाना हक और रुब्या हैदर के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। रुब्या हैदर 25 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद फरजाना हक भी 30 रन बनाकर चलते बनी। यहां से शर्मीन अख्तर और निगार सुल्ताना ने पारी को आगे बढ़ाया।
तीसरे विकेट के लिए शर्मीन अख्तर और निगार सुल्ताना के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई। 32 रन बनाकर निगार सुल्ताना आउट हो गई। उसके बाद अर्धशतक बनाकर शर्मीन भी पवेलियन लौट गई। शर्मीन ने 50 रनों की पारी खेली। उसके बाद शोरना अख्तर ने एक छोर संभाला और तेजी से रन बनाए। हालांकि इस बीच शोभना मोस्तारी 9 रन और राबेया खान बिना खाता खोले ही आउट हो गई।
शोरना को अंत में ऋतु मोनी का साथ मिला। दोनों ने 7वें विकेट के लिए नाबाद 37 रनों की साझेदारी की। इस दौरान शोरना ने 35 गेंदों नाबाद 51 रनों की पारी खेली। वहीं ऋतु मोनी ने नाबाद 19 रन बनाए। इन बैटरों के बदौलत बांग्लादेश की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए म्लाबा ने 2, ट्राइऑन ने 1 और नडीन डि क्लर्क ने 1 विकेट ले सकी।
यह भी पढ़ें: जोर से लगी गेंद…हाथ से छूट बैट, राहुल को ऐसी जगह लगी चोट कि बताने में भी आ जाएगी शर्म, देखें VIDEO
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ताजमिन ब्रेट्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। उसके बाद लॉरा वुलफॉर्ट और अन्नेका बोश के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 31 के स्कोर पर लॉरा वुलफॉर्ट आउट हो गई। उसके बाद अन्नेका बोश भी 28 रन बनाकर चलते बनी। वहीं अनरी डर्कसन भी केवल 2 रन बनाकर लौट गई। पांचवां विकेट 78 के स्कोर पर गिरा। सिनालो जाफ्टा 4 रन बनाकर आउट हो गई।
यहां के बाद मरीजान काप और क्लोई ट्राइऑन ने पारी को संभाल लिया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। मरीजान काप 56 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद ट्राइऑन भी 62 रन बनाकर 198 के स्कोर चलते बनी। हालांकि तब तक उन्होंने अपने टीम के लिए जीत का दरवाजा खोल दिया था। उसके बाद नडीन डि क्लर्क और मासाबाटा क्लास ने मिलकर टीम को 3 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। साउथ अफ्रीका ने 49.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश के लिए नाहिदा अख्तर ने 2 विकेट चटकाए।