वाशिम. जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग व्दारा सन 2019-20 इस वर्ष में 20 प्रतिशत जिला परिषद सेस फंड, 7 प्रतिशत वन राजस्व व 5 प्रतिशत दिव्यांग सेस योजना अंतर्गत पिछडावर्गीय किसानों को पीवीसी अथवा एचडीपीई पाइप की पूर्तता करना, तुषार सिंचाई संच, इलेक्ट्रिक मोटरपंप उपलब्ध करवाना, आदिवासी किसानों के लिए डीजल इंजिन उपलब्ध करवाना व दिव्यांगों के लिए झेरॉक्स मशीन उपलब्ध करवाना आदि योजनाएं 100 प्रश अनुदान पर डीबीटी तत्वों पर चलाए जानेवाली है़
20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
इस संबंधी आवेदन का नमूना संबंधित पंचायत समिति कार्यालय, जिला परिषद समाज कल्याण विभाग में उपलब्ध किया जा रहा है़ इसलिए इच्छुक व पात्र किसान, दिव्यांगों ने 20 फरवरी तक अपने परिपूर्ण आवेदन पत्र जिला परिषद समाज कल्याण विभाग में प्रस्तुत करने का आह्वान जिला समाज कल्याण अधिकारी अनंत मुसले ने किया है. इन योजनाओं के लिए आवेदनकर्ता वाशिम जिले के ग्रामीण भागों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति, वीजेएनटी, एसबीसी प्रवर्ग का होना चाहिए़ आवेदनकर्ता की वार्षिक आय 48,000 के भीतर व गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए़ आवेदनकर्ता के नाम पर 3 हेक्टर से अधिक खेत जमीन नही होना चाहिए़ सातबारह उतारा में कुएं, सिंचाई का रिकार्ड रहना अथवा खेत के नजिक नदी, नाला अथवा बांध रहने का पटवारी का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है़
समाज कल्याण समिति करेगी चयन
आवेदनकर्ताओं ने इसके पूर्व समाज कल्याण विभाग के व्यक्तिगत लाभ की योजना का लाभ न लेता हो, आवेदनकर्ता के परिवार की व्यक्ति सरकारी अथवा अर्धसरकारी सेवा में न हो, लाभार्थियों का चयन करने के अधिकार समाज कल्याण समिति को रहेंगे़ दिव्यांग योजना संबंधी 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता रहने का जिला शल्य चिकित्सक का प्रमाणपत्र अनिवार्य रहेगा़ इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग में संपर्क करने का आह्वान जिला समाज कल्याण अधिकारी मुसले ने किया है.