File Pic
नई दिल्ली. रूस से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां हिरासत में लिए गए इस्लामिक स्टेट (IS) जिसे साथ ही इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के रूप में भी जाना जाता है, के आत्मघाती हमलावर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर (Nupur Sharma) शर्मा की हत्या का भी काम सौंपा गया था। दरअसल यह खबर कुछ शीर्ष खुफिया सूत्रों ने एक निजी मीडिया चैनल को जानकारी दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आजमोव का मानना था कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया है, इसलिए उन्हें मारा जाना चाहिए। इसी योजना के तहत उसे भारतीय वीजा लेने के लिए ही रूस भेजा गया था। वहीं सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली पहुंचने पर उसे स्थानीय स्तर पर सहायता मुहैया कराने का आश्वासन भी मिला था।
दरअसल उससे हो रही पूछताछ के दौरान, आजमोव ने बताया कि वह ऑनलाइन कट्टरपंथी बना, और हालाँकि अब तक ISIS के किसी भी नेता से आज तक नहीं मिला है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक उसे ऑपरेशन के दूसरे चरण के तहत उसे रूस भेजा गया था।
गौरतलब है कि, दरअसल एक विदेशी आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने बीते 27 जुलाई को, भारत को रूस में गिरफ्तार किए गए एक हमलावर के बारे में सूचित किया था।जैसे ही भारतीय एजेंसियों को इस पर ख़ास इनपुट मिला, तुरंत ही आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने IS नेटवर्क की रीढ़ पर हमला करने के लिए योजनायें शुरू कर दी। इसके बाद एजेंसी ने IS के खिलाफ लगातार कार्रवाई शुरू किए। जिसके चलते 2 दिनों में कम से कम 35 जगहों पर छापेमारी की गई और कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।