Western Railway Recruitment 2021: बता दें कि, कैंडिडेट्स की स्पोर्ट्स कोटा के जरिए ग्रुप सी (Railway Sports Quota Job Vacancy) के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर 03 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RRC पश्चिम रेलवे भर्ती के माध्यम से स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 21 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रेलवे में स्पॉर्ट्स कोटा भर्ती के लिए सभी पद अनारक्षित होंगे। यानी OBC, SC, ST वर्ग के लिए कोई रिजर्वेशन नहीं होगा। रेलवे में इस भर्ती के लिए पे लेवल 04 और 05 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी होगा।
वहीं, लेवल 02 और 03 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और खेल में विशेष स्पोर्ट्स में योग्यता आवश्यक है। RRC स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के कुल 21 पदों पर चयनित योग्य उम्मीदवारों को 5 पदों पर लेवल 4/5 के लिए (25,500-92,300) तक वेतन दिया जायेगा। वहीं, 16 पद लेवल 2/3 के लिए हैं, जिसमें 19,900-69,100 तक सैलरी मिलेगी।