रजत बेदी ने सुनाया बचपन का दिलचस्प किस्सा
Rajat Bedi Interesting Childhood Anecdote: बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी, जिन्होंने हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से इंडस्ट्री में शानदार वापसी की है, अपने एक पुराने पारिवारिक किस्से को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज की सफलता के बाद रजत ने आईएएनएस से खास बातचीत में अपने पिता नरेंद्र बेदी और उनके ऑफिस की एक दिलचस्प परंपरा को याद किया।
रजत बेदी ने बताया कि उनके पिता बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता थे, और उनके ऑफिस में हर दिन दोपहर के समय ओपन लंच की परंपरा होती थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और टेक्नीशियन एक साथ खाना खाते थे। रजत ने मुस्कुराते हुए कहा कि इंडस्ट्री में ये बात मशहूर थी कि अगर आपको अच्छा खाना चाहिए, तो मिस्टर बेदी के ऑफिस चले जाओ। घर और ऑफिस दोनों जगह हमेशा महफिल जमती थी।
रजत बेदी ने आगे बताया कि उनके पिता नरेंद्र बेदी ने ‘अदालत’, ‘बेनाम’, ‘सनम तेरी कसम’, और कई यादगार फिल्में बनाई थीं। उनका काम वाकई शानदार था। बचपन में मैं अक्सर उनके ऑफिस जाता था, जहां लंच टाइम पर पूरा माहौल जीवंत हो जाता था। उस माहौल ने मुझे इंडस्ट्री को बहुत करीब से समझने में मदद की। रजत बेदी ने अपने दादा राजिंदर सिंह बेदी का भी जिक्र किया, जो एक उर्दू लेखक और पटकथा लेखक थे। उन्होंने कहा कि लेखन और अभिनय का जुनून उन्हें परिवार से ही मिला है।
इसके अलावा, रजत ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपने सह-कलाकार राघव जुयाल की जमकर तारीफ की। राघव कमाल के अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर में बहुत मेहनत की है। उनके साथ ज्यादा सीन नहीं थे, लेकिन जितने भी थे, उन्होंने साबित कर दिया कि वे आने वाले समय के सुपरस्टार हैं। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है और इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें- ‘तारक मेहता’ फेम दिलीप जोशी ने अन्नकूट महोत्सव में लिया हिस्सा, बोले- बहुत ही सुखद अनुभव
इस सीरीज में बॉबी देओल, राघव जुयाल, लक्ष्य लालवानी, सहर बांबा और आन्या सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह सीरीज टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गई है। रजत बेदी के मुताबिक, इस सीरीज से उन्हें फिर से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने का मौका मिला है और वे अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हैं।