पाकिस्तान: अपने ही बेटे को मार दी गोली
नई दिल्ली: जहां पाकिस्तान (Pakistam) में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव की धूम है। लेकिन इन सबके बीच पड़ोसी मुल्क से आई एक बेहद चौकानें वाली घटना के अनुसार, पाकिस्तान के आम चुनाव से पहले किस राजनीतिक दल का झंडा फहराया जाएगा इस पर असहमति होने पर एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी।
मामले पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स एक अनुसार हाल ही में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आदमी कतर से काम करके हमवतन लौटा था। उसके बाद उस व्यक्ति ने पेशावर के बाहरी इलाके में स्थित अपने घर पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का झंडा फहराया। इससे उस व्यक्ति के पिता को बहुत परेशानी हुई, जिसके बाद पिता ने गुस्से में अपने बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया।
मामले पर मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत जिला पुलिस अने कहा कि पिता ने, दरअसल अपने बेटे को घर पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का झंडा फहराने से उसके पिता ने मना किया था। लेकिन बेटे ने इसे उतारने से साफ़ इनकार कर दिया। इसके बाद बाप-बेटे में जबरदस्त बहस हुई जो इतनी बढ़ी की गुस्से में आकर पिता ने घर से फरार से पहले अपने 31 वर्षीय बेटे पर पिस्तौल से गोली ही चला दी।
इधर गोली लगने के बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाते समय बेटे की मौत हो गई। अब पुलिस ‘हत्यारे’ पिता की सरगर्मी से तलाश कर रही है, जो राष्ट्रवादी अवामी नेशनल पार्टी से जुड़ा था और पहले भी अपना झंडा प्रेम प्रदर्शित कर चुका था।
देखा जाए तो पाकिस्तान में होने वाले चुनाव अक्सर हिंसा से ही प्रभावित रहते हैं। उम्मीदवारों को यहैस मुल्क में इस्लामी बम विस्फोटों और बंदूकों का निशाना बनाया जाता है। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आआने वाली फरवरी के पहले सप्ताह में लगभग 5,000 अर्धसैनिक फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (FC) बल अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तैनात होंगे। लेकिन पाकिस्तान अक्सर चुनावी हिंसा के लिए कुख्यात रहा है।