नागपुर. पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगेंद्र कवाडे और उनके पुत्र जयदीप कवाडे को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया. पिछले 2-3 दिनों से वे अस्वस्थ थे. उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाई. रिपोर्ट प्राप्त होते ही हालत ज्यादा गंभीर न होने के बावजूद एतिहात के तौर पर वे अस्पताल में भर्ती हो गए. दोनों का उपचार किया जा रहा है. जयदीप कवाडे पीरिपा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष है.