‘परम सुंदरी’ एलबम का भव्य लॉन्च, संगीत और रोमांस का हुआ जश्न
Music Album Launch Event: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म परम सुंदरी के संगीत का जश्न मनाते हुए Amazon Music India ने Universal Music और Maddock Films के साथ मिलकर फिल्म का एलबम लॉन्च किया। इस खास मौके पर म्यूज़िक इंडस्ट्री के कई चर्चित नाम शामिल हुए, जिनमें सोनू निगम, जिगर, आदित्य ऋखारी और कृष्णाकली साहा जैसे कलाकारों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
फिल्म का गाना ‘परदेसीया’, जिसमें शास्त्रीय संगीत की मिठास और आधुनिक बॉलीवुड की ताजगी का संगम है, पहले ही श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। लेकिन फिल्म का एलबम केवल इसी गाने तक सीमित नहीं है। इसमें ‘भीगी साड़ी’, ‘सुन मेरे यार वे’ और ‘डेंजर’ जैसे गीत भी शामिल हैं, जो रोमांटिक बैलेड से लेकर जोश से भरे डांस ट्रैक तक, हर मूड को दर्शाते हैं।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह से अक्षरा सिंह तक भोजपुरी सितारे अपने घर करते हैं गणपति बप्पा का वेलकम
लॉन्च इवेंट में उन कलाकारों को खासतौर पर सम्मानित किया गया जिन्होंने इस एलबम को संगीतमय पहचान दी। सोनू निगम, सचिन-जिगर, आदित्य ऋखारी और कृष्णाकली साहा। इनकी सामूहिक रचना ने एलबम को एक ऐसा रूप दिया जो क्लासिक बॉलीवुड रोमांस की खूबसूरती को आज की धड़कनों से जोड़ता है। इवेंट के दौरान अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “यह फिल्म और इसका संगीत मेरे दिल के बेहद करीब है। हर गाने में इतनी आत्मा है, और इन शानदार गायकों की वजह से यह और भी खास बन गया है।
जान्हवी कपूर ने कहा, “हर गाने का अपना एक अलग अंदाज़ है। क्लासिकल धुनों और बॉलीवुड टच का ऐसा मिश्रण मुझे बहुत पसंद है। इस एलबम के साथ मेरा जुड़ाव और गहरा होता जा रहा है। उम्मीद है कि दर्शकों को भी ये गाने उतने ही पसंद आएंगे, जितना हमें आए हैं।” मशहूर गायक सोनू निगम ने ‘परदेसीया’ के बारे में कहा, “इस गाने को गाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा। इसमें इतनी भावनाएं और गहराई है कि इसे निभाना भी एक जिम्मेदारी थी।
संगीतकार जिगर ने कहा, “प्यार, बारिश और रोमांस से भरे इस एलबम पर काम करना बेहद आनंददायक रहा। ‘परम सुंदरी’ में संगीत को महसूस करना और उसे साकार करना एक बेहतरीन अनुभव रहा।” ‘परम सुंदरी’ का संगीत अपने मधुर सुरों, अर्थपूर्ण बोलों और दमदार गायकों की वजह से हर पीढ़ी के श्रोताओं के दिलों को छूने का वादा करता है। एलबम लॉन्च सिर्फ गानों का जश्न नहीं था, बल्कि उस रचनात्मकता और जुनून का उत्सव था जो इन गीतों में बसा है। जैसे ही फिल्म 29 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है, उसका संगीत पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है और फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ा रहा है।