Picture Credit: Twitter
हैदराबाद: हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव (Former Hyderabad Fast Bowler Ashwin Yadav) का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 33 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। मोहाली में पंजाब के खिलाफ 2007 में रणजी ट्राफी पदार्पण (Ranji Trophy Debut) करने वाले यादव ने 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले और इसमें 34 विकेट चटकाये। उप्पल स्टेडियम (Uppal Stadium) में 2008-09 सत्र में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर छह विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उनका अंतिम रणजी मैच 2009 में मुंबई के खिलाफ था। वह हालांकि स्थानीय लीग में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (State Bank of Hyderabad) और फिर एसबीआई (SBI) के लिये खेलते रहे। उन्होंने 10 लिस्ट ए और दो टी20 मैच भी खेले थे।
भारतीय टीम (Indian Team) के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अश्विन यादव के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह बहुत ही हंसमुख और पूरी तरह से ‘टीम मैन’ थे। मैं भगवान से उनके परिवार को ताकत देने की प्रार्थना करूंगा।ओम शांति। आपकी कमी खलेगी। ”
ऑफ स्पिनर विशाल शर्मा उनके साथी खिलाड़ी थे, उन्होंने कहा कि यादव के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी। उन्होंने कहा, ‘‘वह ‘टीम मैन’ थे और स्थानीय लीग में खेले। मुझे यकीन नहीं रहा कि उनका निधन हो गया है।