नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां राजधानी मुंबई (Mumbai) से भिवंडी (Bhiwandi) की ओर जा रही एक कार में मंगलवार देर रात करीब 2 बजे आग लग गई। ख़बरों के मुताबिक, इस कार में सवार 5 लोग फौरन मौका रहते बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना पर विवरण का इंतजार है।