File Pic
नई दिल्ली/पटना. एक अन्य बड़ी खबर के अनुसार अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े कुलदीपक तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) ने अपने खिलाफ हो रही साजिशों को नाकाम करने के लिए यह तय कर लिया है कि वो अब 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में रहेंगे।
बता दें कि यह आवास पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabdi Devi) का है। इसके तहत तेजप्रताप यादव बीते मंगलवार की रात ही अपने सामान के साथ राबड़ी देवी के आवास में रहने चले आए और रात में यहीं सोए भी।
पता हो कि तेजप्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव भी इसी आवास में रहते हैं। इधर तेजप्रताप का मानना है कि उनके खिलाफ जितनी तरह की साजिशें रची जा रही हैं, वह राबड़ी देवी के आवास से ही बन रची जा रही है।
गौरतलब है कि राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी के बाद से ही लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति के विवादों में आ गए हैं। दरअसल तेजप्रताप यादव पर एक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता को पीटने के आरोप है।
इधर खुद तेजप्रताप ने RJD के कई नेताओं पर साजिश करने का आरोप लगाया लेकिन इन आरोपो के केंद्र बिंदु में कहीं न कहीं तेजस्वी यादव भी दिख रहे हैं। आरोप के बाद हालांकि तेज प्रताप ने खुद पार्टी से इस्तीफे का भी एलान कर दिया था। लेकिन उसके बाद तेज प्रताप ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए अब खुद अपनी माँ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में शिफ्ट हो गए हैं।
बता दें कि तेजप्रताप यादव पर भी बेहद गंभीर आरोप लगे थे। दरअसल युवा RJD के महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने यह संगीन आरोप लगाया था कि तेजप्रताप यादव ने उन्हें राबड़ी देवी के आवास में एक कमरे में बंद कर निवस्त्र कर पीटा। यह घटना उस दिन हुई जिस दिन राबड़ी आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। इसके बाद तेज प्रताप ने तुरंत अपने इस्तीफे का ऐलान किया था।