नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी हाल ही में कुवैत का दो दिवसीय दौरा करके भारत लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने समकक्षी अहमद अब्दुल्लाह अल-अहमद अल-सबाह से मुलाकात हुई। साथ ही दोनों नेताओं ने देश की हित के संदर्भ में कई मुद्दो पर चर्चा की। इस दौरान इनके बीच ‘कुवैत विजन 2035’ विषय पर भी बात हुई। पीएम मोदी ने इस पहल की काफी तारीफ भी की थी।
कुवैत के प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्लाह अल-अहमद अल-सबाह ने ‘कुवैत विजन 2035’ को साकार करने की दिशा में भारत की बड़ी भूमिका और योगदान की आशा व्यक्त की। आइये जानते हैं क्या है ‘कुवैत विजन 2035’ जिस पर ये खाड़ी देश इतना जोर दे रहा है।
Kuwait की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या है कुवैत विजन 2035
कुवैत विजन 2035, कुवैत की सरकार की एक रणनीतिक विकास योजना है। इसका उद्देश्य साल 2035 तक कुवैत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी देश बनाना है। इस योजना को साल 2017 में देश के पूर्व शासक सबा अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के मार्गदर्शन में विदेश मंत्रालय ने अपनाया था।
कुवैत विजन 2035 के तहत कुवैत के कुछ प्रमुख लक्ष्य इस प्रकार हैं:-