
पोलैंड के वारसॉ में ट्राम और बस की भिड़ंत, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Poland Warsaw Bus Tram Collision: पोलैंड की राजधानी वारसॉ में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्राम और एक सार्वजनिक परिवहन बस की टक्कर से 23 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:46 बजे सॉलिडार्नोस्की एवेन्यू के व्यस्त हिस्से में हुई, जहां आमतौर पर सुबह के समय भारी यातायात देखा जाता है।
स्थानीय मीडिया और टीवीपी वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह आशंका जताई जा रही है कि लाइन 4 की ट्राम पहले बस से टकराई और उसके बाद बस एक अन्य तकनीकी ट्राम से जा भिड़ी, जिससे यह बहु-वाहन हादसा हुआ। वारसॉ ट्राम्स के प्रवक्ता विटोल्ड अर्बनोविच ने टीवीएन24 को बताया कि घटना की जांच जारी है और तकनीकी टीम सभी पहलुओं की समीक्षा कर रही है।
वारसॉ के मेयर राफल ट्रजास्कोव्स्की ने एक्स पर बयान साझा करते हुए बताया कि अभियोजक कार्यालय दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं, अग्निशमन दल और यातायात पर्यवेक्षण इकाइयां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं और घायलों को सहायता प्रदान करने के बाद मार्ग को सुरक्षित करने में जुट गईं।
दुर्घटना के बाद सॉलिडार्नोस्की एवेन्यू के बैंक स्क्वायर और ओल्ड टाउन के बीच के हिस्से में यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सार्वजनिक बसों और ट्रामों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा गया, जिससे सुबह के समय ऑफिस जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे बाद, वारसॉ पुलिस ने जानकारी दी कि सड़क और ट्राम यातायात को सुबह 10:50 बजे बहाल कर दिया गया है।
पुलिस ने एक्स पर दुर्घटनास्थल की कई तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें पुलिस अधिकारी, अग्निशमन बल और कई एम्बुलेंस नजर आ रही थीं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सभी वाहनों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- अल-अक्सा के इमाम पर केस, इजरायल के इस कार्रवाई से भड़के मुस्लिम स्कॉलर्स, क्या बढ़ेगा तनाव?
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ऐसी दुर्घटनाएं दुर्लभ हैं, लेकिन इस घटना ने शहर के परिवहन सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की पारदर्शी जांच की जाएगी और यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






