
ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी भीषण आग (सोर्स-सोशल मीडिया)
Australia Victoria bushfire evacuation missing people: ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी राज्य विक्टोरिया में जंगल की आग ने भीषण तबाही मचाई है, जिससे पूरे क्षेत्र में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बढ़ते तापमान और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रही है, जिसके चलते प्रशासन ने हजारों नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने का सख्त आदेश दिया है।
इस प्राकृतिक आपदा के बीच एक बच्चे सहित तीन लोगों के लापता होने की दुखद खबर सामने आई है, जिससे हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम और बिजली गिरने की आशंका आग की भयावहता को और अधिक बढ़ा सकती है।
विक्टोरिया पुलिस के अनुसार मध्य विक्टोरिया में एक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, जहां रहने वाले दो वयस्क और एक बच्चा अब लापता हैं। आपातकालीन सेवाओं ने गुरुवार को उन्हें इलाका छोड़ने की सलाह दी थी, लेकिन संपर्क टूटने के बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डिप्टी कमिश्नर बॉब हिल ने बताया कि राहत और बचाव दल लगातार लापता लोगों की खोज में जुटे हुए हैं।
शुक्रवार को विक्टोरिया के उत्तरी हिस्सों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जो आग बुझाने के प्रयासों में बड़ी बाधा बन रहा है। करीब 30 अलग-अलग स्थानों पर आग लगी है और तेज हवाओं के कारण यह कभी भी अपनी दिशा बदलकर नए इलाकों को चपेट में ले सकती है। मौसम विभाग ने दोपहर के समय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है, जिससे नई जगहों पर आग भड़क सकती है।
राज्य की प्रीमियर जैसिंटा एलन ने कहा है कि वर्ष 2019 के बाद यह पहली बार है जब विक्टोरिया में एक साथ चार क्षेत्रों को सबसे गंभीर खतरे के स्तर पर रखा गया है। उन्होंने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि आदेश मिलने पर तुरंत घर खाली कर दें क्योंकि वहां रुकना जानलेवा साबित हो सकता है। रफ़ी शहर में कई घरों के नष्ट होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: अपनी ही टीम पर भरोसा नहीं करते ट्रंप! वेनेजुएला मिशन की नहीं थी जेडी वेंस को खबर, खुलासे से हड़कंप
मुख्य अग्निशमन अधिकारी जेसन हेफरनन ने बताया कि फिलहाल हालात बेहद संवेदनशील हैं और आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। अग्निशमन विभाग के सैकड़ों कर्मचारी और विमान आग की लपटों को रोकने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए आपातकालीन राहत केंद्र स्थापित किए हैं और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।






