साजिद तरार ने अमेरिका से भारत पर टैरिफ लगाने की मांग की (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप में भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। इस हार से बौखलाए पाकिस्तानी विशेषज्ञ और अमेरिका में रहने वाले साजिद तरार ने भारत के खिलाफ कई विवादित और अजीब बयान दिए हैं।
तरार ने न सिर्फ मैच को लेकर भड़ास निकाली, बल्कि भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाने की भी बातें कीं। उन्होंने अमेरिका से अपील करते हुए कहा कि जब तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत को रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करवा देते, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। उनका दावा है कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा है और अगर यह बंद हो गया तो भारत में महंगाई का तूफान आ जाएगा।
तरार ने यह भी आरोप लगाया कि दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच को भारत ने एक “बिजनेस” की तरह इस्तेमाल किया और इस मुकाबले से डॉलर कमाए। उन्होंने मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों की ओर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर भी नाराजगी जताई और इसे नफरत करार को बढ़ावा देने वाला करार दिया।
उनका कहना था, “इतनी नफरत अच्छी नहीं है। अगर भारतीय खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाना चाहते थे, तो पाकिस्तानी टीम को भी वही करना चाहिए था। लेकिन अब भारत ने सबको अपने बिजनेस ट्रैप में फंसा लिया है।” तरार ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में काम करने वाले बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाते हुए कटाक्ष किया कि क्या भारत सरकार उन्हें “पकोड़े की दुकानें” खुलवाकर रोजगार देगी?
भारत की आर्थिक गतिविधियों पर टिप्पणी करते हुए तरार ने यह भी कहा कि भारत क्रिकेट के जरिए पैसा कमा रहा है, लेकिन अमेरिका से जो टैरिफ में पैसे जा रहे हैं, उसका क्या? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत दोनों हाथ में लड्डू रखना चाहता है अगर हार जाए तो बहाना, अगर जीत जाए तो जश्न।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने की पहलगाम की बात…तो पाकिस्तानियों को लगी मिर्ची, ललकार कर बोले- आओ जंग लड़ लो
भारत से हार के बाद साजिद तरार की यह प्रतिक्रिया केवल खेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने इसे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों से जोड़ते हुए गंभीर आरोप और धमकियां दीं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और आलोचना का भी विषय बन गया है।