अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने जनवरी 2025 में शपथ ग्रहण से पहले समिति गठित की
वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जनवरी 2025 में शपथ ग्रहण से पहले समिति का गठन किया है। ट्रंप ने देश में हाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की है और 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। वे निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का स्थान लेंगे।
ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनाने और अन्य आयोजनों के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की। ट्रंप वेंस इनॉगरल कमेटी शपथ ग्रहण कार्यक्रम की योजना बनाएगी।
ये भी पढ़ें:-इजरायल और हमास के मध्यस्थता से कतर ने किया किनारा, अमेरिका ने रखी ये शर्त
ट्रंप ने कहा हमने रच दिया इतिहास
इस समिति की सह-अध्यक्षता ट्रंप के करीबी मित्र स्टीव विटकॉफ और सीनेटर केली लोफ्लर करेंगे। ट्रंप ने कहा कि चुनाव की रात हमने इतिहास रच दिया और मुझे अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने का असाधारण सम्मान प्राप्त हुआ है।
US President-elect Trump forms committee ahead of January 2025 inauguration
Read @ANI story | https://t.co/9BrfdtUVzP #DonaldTrump #InauguralCommittee #USElections2024 pic.twitter.com/4lLYIEwD8R
— ANI Digital (@ani_digital) November 9, 2024
ट्रंप की विक्ट्री समारोह
इसका श्रेय देश भर के उन लाखों मेहनती अमेरिकियों को जाता है। जिन्होंने हमारे अमेरिका फर्स्ट एजेंडे का समर्थन किया। उन्होंने कहा की यह समिति इस शानदार जीत का जश्न समारोह आयोजित करेगी।
ये भी पढ़ें:-लेबनान में नहीं थम रहा मौत का कहर!, इजरायल द्वारा किए गए हमले में बच्चों सहित 40 लोगों की मौत
ट्रंप ने कहा कि यह मेरे प्रशासन की शुरुआत होगी जो अमेरिका को फिर से महान बनाने के अपने वादों को पूरा करेगा। हम साथ मिलकर इस पल का जश्न मनाएंगे और फिर अपने लोगों के लिए काम करेंगे।