
ईरान ने अमेरिका-इजरायल को जवाबी कार्रवाई की धमकी दी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Iran Warns US-Israel: ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बगेर कालिबाफ ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका इस्लामिक गणराज्य पर हमला करता है, तो अमेरिकी सेना और इजरायल दोनों जवाबी कार्रवाई की जाएगी। कालिबाफ उन्होंने यह बयान उस समय दिया जब संसद में कुछ सांसद ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए मंच पर चढ़ गए। उनके इस बयान से यह संकेत मिल रहे है कि ईरान संभावित लक्ष्यों की सूची में इजरायल को भी शामिल किया है।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ अपनी योजना को लेकर बड़ी संकेत दी। अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति को ईरान पर संभावित हमलों के विकल्पों के बारे में जानकारी दी। इस बीच, अमेरिका और इजरायल के बीच सैन्य और कूटनीतिक संवाद भी जारी रहा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान पर अमेरिका के संभावित हमले की आशंका के चलते इजरायल हाई अलर्ट पर है। रिपोर्ट में बताया गया कि हफ्ते के अंत में इजरायली सुरक्षा अधिकारियों की बैठकें हुईं, जिसमें ईरान में अमेरिकी कार्रवाई की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच शनिवार को फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने ईरान में संभावित अमेरिकी हस्तक्षेप और सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की। यह बैठक अमेरिकी और इजरायली नेताओं की रणनीतिक चिंता को दर्शाती है।
इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने रविवार को अमेरिकी सेना को ग्रीनलैंड पर संभावित आक्रमण के लिए आकस्मिक योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया। हालांकि, यह प्रस्ताव शीर्ष सैन्य अधिकारियों के विरोध का सामना कर रहा है। अधिकारियों ने इसकी वैधता और राजनीतिक व्यवहार्यता दोनों पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि इस तरह के कदम में उच्च जोखिम और वैश्विक कूटनीतिक प्रभाव हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ईरान में कुछ बड़ा करने वाले हैं ट्रंप! नेतन्याहू के साथ मिलकर कर बना रहे प्लान, संकट में खामेनेई सरकार
इस पूरे घटनाक्रम से साफ होता है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव गंभीर स्तर पर है। ईरानी नेता अमेरिकी धमकियों के प्रति सख्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं इजरायल और अमेरिका संभावित हमलों के लिए तैयारियों में लगे हैं। ऐसे में मध्यपूर्व में सुरक्षा स्थिति संवेदनशील बनी हुई है, और किसी भी छोटी चूक या गलतफहमी से बड़ी वैश्विक सैन्य टकराव की संभावना बनी हुई है।






