हमले की तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Russia Ukraine War: रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन ने क्रीमिया के एक पर्यटन स्थल पर ड्रोन हमला किया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हुए। मंत्रालय ने इसे “नागरिकों को निशाना बनाने वाली सोची-समझी आतंकी कार्रवाई” बताया है। क्रीमिया के रूस-नियुक्त प्रमुख सर्गेई अक्स्योनोव ने टेलीग्राम पर लिखा कि हमला फोरोस शहर के एक उपचार केंद्र (सैनेटोरियम) पर किया गया। उनके अनुसार, इस हमले में फोरोस का एक स्कूल भी प्रभावित हुआ और याल्टा के पास के खुले इलाकों में आग भड़क गई।
फिलहाल यूक्रेन की ओर से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है। वहीं, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भी इन दावों की पुष्टि नहीं की है। रूस और यूक्रेन के बीच हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। रूस का कहना है कि यूक्रेन ने क्रीमिया के एक रिसॉर्ट क्षेत्र को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया। इस हमले में दो आम नागरिकों की जान चली गई है।
बता दें कि अभी शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर एक बड़ा हवाई हमला किया। रूस ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागकर कीव, ओडेसा, सुमी, खार्कीव, निप्रोपेट्रोव्स्क, मीकोलेव, चार्निहीव, जपोरीजिया और पोल्टावा समेत कई शहरों को निशाना बनाया। इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। साथ ही सरकारी और निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने जानबूझकर नागरिक इलाकों, बुनियादी ढांचे और कारोबारी प्रतिष्ठानों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि निप्रो शहर की एक बहुमंजिला इमारत पर रूस ने क्लस्टर बम लगे मिसाइलों से वार किया। उनके मुताबिक, इन हमलों में हमेशा की तरह नागरिकों और उनकी सुविधाओं को ही टारगेट बनाया गया।
यह भी पढ़ें:- इधर फिलिस्तीन को मिली मान्यता, उधर इजरायल ने UN मीटिंग के दौरान गाजा पर दाग दी मिसाइल, 34 की मौत
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर मौजूदा हालात की जानकारी साझा करेंगे। इस बीच, रूस के हालिया हमलों में केवल निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र में ही 30 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि रूस ने इस हमले में 619 ड्रोन और मिसाइल दागे, जिनमें से ज्यादातर को यूक्रेनी वायुसेना ने आकाश में ही मार गिराया। इन हमलों को नाकाम करने में एफ-16 लड़ाकू विमानों की भी अहम भूमिका रही।