
ब्रिटेन ने नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने के लिए कहा (सोर्स- सोशल मीडिया)
UK Travel Advisory Pakistan: ब्रिटेन ने पाकिस्तान में बढ़ती आतंकवाद की घटनाओं को लेकर अपने नागरिकों के लिए एक नई, कड़ी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों का खतरा बहुत अधिक है और किसी भी समय बिना कोई चेतावनी हमला हो सकता है। यूके के विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि वैश्विक स्तर पर ब्रिटिश नागरिक आतंकियों के लिए अक्सर हाई-प्रोफाइल टारगेट माने जाते हैं, इसलिए वहां मौजूद लोगों को अत्यंत सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इस एडवाइजरी में बताया गया है कि पाकिस्तान में कई आतंकवादी समूह सक्रिय हैं जैसे कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP), TJP, ISKP, अल-कायदा और बलूच मिलिटेंट्स, जो लगातार सुरक्षा बलों और अन्य लक्ष्यों पर हमले कर रहे हैं। इन हमलों का मुख्य निशाना सुरक्षा बल होते हैं, लेकिन वे बड़े शहरों को भी अपनी धमक दिखाने के लिए निशाना बनाते हैं।
ब्रिटिश सरकार के मुताबिक कराची, इस्लामाबाद, क्वेटा, पेशावर और लाहौर जैसे बड़े शहर सबसे खतरनाक माने जा रहे हैं। हाल के आतंकवादी हमलों में यह भी देखा गया है कि चीनी नागरिकों और पूर्वी एशियाई लोगों को भी निशाना बनाया गया है। एडवाइजरी में प्रमुख खतरनाक जगहों के रूप में धार्मिक स्थल, सरकारी कार्यालय, होटल, बाजार, मॉल, स्कूल, पर्यटन स्थल, सार्वजनिक कार्यक्रम, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को हाइलाइट किया गया है, क्योंकि ये आतंकवादियों के लिए विशेष रूप से हाई-वैल्यू टारगेट बने हुए हैं।
ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को बड़े भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने, यात्रा के समय रास्ते बदलने और स्थानीय सुरक्षा अपडेट्स पर निगरानी रखने की सख्त सलाह दी है। राजनीतिक अस्थिरता और लगातार बढ़ती हिंसा की वजह से पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति और खराब हो सकती है। विशेष रूप से केपी और बलूचिस्तान में हाल के महीनों में हमलों की तीव्रता में वृद्धि देखी गई है।
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश स्टार Hugh Grant ने खुद को बताया ‘आधा भारतीय’, बताया कहाँ हुआ था पिता का जन्म
यह ट्रैवल एडवाइजरी ऐसे समय आई है जब पाकिस्तान आर्थिक संकट, राजनीतिक विवाद और उग्रवाद से जूझ रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी नागरिकों के लिए खतरा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए पश्चिमी देशों की ट्रैवल एडवाइजरी भी लगातार सख्त होती जा रही हैं।






