युद्ध के बीच समुंदर में टक्कर,फोटो (सो. सोशल मीडिया)
इजरायल और ईरान के बीच में तनाव बढ़ने के साथ ही होर्मुज जलडमरूमध्य एक बार फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। असल में, लगभग 33 किलोमीटर चौड़ाई वाले इस संकरे मार्ग का वैश्विक तेल और गैस परिवहन में अहम स्थान है। यह फारस की खाड़ी का मुख्य द्वार है, जहां से विश्वभर होने वाले तेल कारोबार का लगभग एक-पांचवा हिस्सा होकर गुजरता है।
अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (EIA) की जानकारी अनुसार, 2024 में प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ बैरल तेल ने इस मार्ग का उपयोग किया। मंगलवार को इस जलडमरूमध्य में दो बड़े जहाज आपस में टकरा गए।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तटरक्षक बल ने मंगलवार को ओमान की खाड़ी में एक तेल टैंकर और दूसरे जहाज की टक्कर होने पर 24 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तेल से लदा टैंकर ‘एडलिन’ मिस्र की स्वेज नहर की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। नासा ने मंगलवार सुबह इस क्षेत्र में ‘हीट सिग्नेचर’ होने की जानकारी दी थी। ‘हीट सिग्नेचर’ मतलब वस्तुओं द्वारा उनके तापमान की वजह से फैलने वाली अवरक्त (इन्फ्रारेड) ऊर्जा होती है।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रीय गार्ड ने सूचित किया कि उन्होंने अपने तटरक्षक बल की खोज और बचाव टीमों को घटनास्थल पर भेजा है, जो यूएई के तट से 24 समुद्री मील दूर स्थित था। सभी 24 कर्मचारियों को सकुशल बचाकर खोर फक्कान बंदरगाह पहुंचा दिया गया। ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म ‘एंब्रे’ ने भी स्पष्ट किया कि यह घटना किसी सुरक्षा समस्या से जुड़ी नहीं थी। यह टक्कर ऐसे समय में हुई है जब इजराइल और ईरान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बना हुआ है।
सद्दाम जैसा होगा खामेनेई का अंत! ईरान में ही लटकाएगा इजरायल, तेहरान में मचा हड़कंप
इजरायल ने 13 जून को ईरान पर हवाई हमला किया था, जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि ईरान इस समुद्री मार्ग की घेराबंदी कर सकता है। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड तेल टैंकर कंपनी ‘फ्रंटलाइन’ ने जानकारी दी है कि उसने अब खाड़ी तक पहुंचने वाले नए आदेश लेने बंद कर दिए हैं, जो हॉरमुज जलडमरूमध्य से होकर जाते हैं। इसका असर यह हुआ कि कई देशों में ईंधन की कीमतें बढ़ने लगी हैं।