डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump-Jinping Phone Call: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को फोन पर अहम बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत तीन महीने बाद हुई। इस फोन वार्ता का मुख्य फोकस अमेरिका में टिकटॉक ऐप का भविष्य और दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को कम करने को लेकर था।
ट्रंप ने एक दिन पहले ही जानकारी दी थी कि वह शी जिनपिंग से टिकटॉक और व्यापार से जुड़े मामलों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, “हम इन सभी मुद्दों पर समझौते के बहुत करीब हैं।” अमेरिका प्रशासन द्वारा चीन पर टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था। जो टिकटॉक पर अमेरिका में प्रतिबंध लगाने की आशंका से और बढ़ गया था।
अमेरिका लंबे समय से टिकटॉक की चीनी मूल कंपनी बाइटडांस पर दबाव बना रहा है कि वह अपना अमेरिकी कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दे या सख्त डेटा सुरक्षा के नियमों का पालन करे। अमेरिकी सरकार को डर है कि चीन इस ऐप के जरिए अमेरिकी यूजर्स का डेटा हासिल कर सकता है या गलत सूचनाएं फैला सकता है।
अमेरिकी कांग्रेस पहले ही एक कानून पास कर चुकी है, जिसके मुताबिक अगर जनवरी 2025 तक टिकटॉक का स्वामित्व नहीं बदला गया, तो अमेरिका में ऐप को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि ट्रंप ने इस डेडलाइन को बढ़ाकर अब दिसंबर के मध्य कर दिया है ताकि बातचीत जारी रह सके। ट्रंप ने कहा, “टिकटॉक का अमेरिका में बहुत महत्व है, और इसे मंज़ूरी देना हमारे ही हाथ में है।”
जानकारी के मुताबिक, फोन कॉल में व्यापार से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान चीन से आने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगाए थे, जिनका मकसद अमेरिका में निर्माण उद्योग को बढ़ावा देना था। चीन ने भी इसके जवाब में टैरिफ लगाए थे, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध छिड़ गया था। हालांकि अगस्त में एक अस्थायी टैरिफ विराम पर सहमति बनी थी।
यह भी पढ़ें: ‘सोचना भी नहीं…’, तालिबान ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया झटका, बगराम एयरबेस पर दिया दो टूक जवाब
इस बातचीत को आने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है, जो 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दक्षिण कोरिया में होगा। उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप और शी जिनपिंग वहां आमने-सामने मुलाकात कर सकते हैं।