हर्षदीप कौर का पीएम मोदी संग मुलाकात (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Harshdeep Kaur Meets PM Modi: भारतीय संगीत जगत की मशहूर गायिका हर्षदीप कौर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात उनके लिए बेहद खास रही क्योंकि इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के अनुरोध पर गुरु ग्रंथ साहिब से लिया गया पवित्र मूल मंत्र “इक ओंकार” गाया। हर्षदीप ने इस खास पल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और इसे अपने जीवन की अविस्मरणीय याद बताया।
दरअसल, हर्षदीप कौर ने इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी संग तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि उन्हें उनके 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनसे मिलने का अवसर मिला। इस दौरान जब प्रधानमंत्री ने उनसे गुरबानी का “इक ओंकार” सुनाने का अनुरोध किया तो यह मुलाकात और भी पवित्र और भावुक हो गई।
उन्होंने अपने इस पोस्ट में आगे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का धन्यवाद भी किया, जिनकी वजह से वह इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बन सकीं। इस प्रतिनिधिमंडल में सिख कमेटी के कुछ प्रमुख सदस्य भी शामिल थे। यह कमेटी दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और उनकी पत्नी माता साहिब कौर जी से जुड़ी पवित्र धरोहर ‘जोड़े साहिब’ के संरक्षण और प्रदर्शनी पर कार्य कर रही है।
हर्षदीप ने लिखा कि इस पवित्र कार्य के लिए सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व और भावुक अनुभव है। उन्होंने इसे अपने करियर और जीवन का बेहद खास पल बताया और कहा कि वह इसे हमेशा याद रखेंगी।
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन का बुर्ज खलीफा में कूल अंदाज, ‘तू मेरी मैं तेरा’ को लेकर फैंस की बढ़ी एक्साटमेंट
इन सबके बीच अगर हर्षदीप कौर के करियर की बात करें, तो उनका भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं और उन्हें ‘सूफी की सुल्ताना’ भी कहा जाता है। उन्होंने दो रियलिटी शोज जीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी सुरीली आवाज़ से सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा उन्होंने ‘रॉकस्टार’ का ‘कतिया करू’, ‘जब तक है जान’ का ‘हीर’, और ‘राजी’ का ‘दिलबरो’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं। हिंदी और पंजाबी गीतों के साथ-साथ वह सूफी संगीत के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि, इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस उनपर भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)