तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
वाशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करते हुए उनसे पूछा कि वह भारतीय हैं या अश्वेत। इस पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और पूर्व राष्ट्रपति की टिप्पणी को विभाजनकारी और अनादर का वही पुराना राग अलापना बताया।
ट्रंप ने झूठा दावा किया कि उपराष्ट्रपति हैरिस ने केवल अपनी एशियाई-अमेरिकी विरासत पर ही जोर दिया है जबकि उन्होंने दावा किया कि वह एक अश्वेत हैं।
ये भी पढ़ें:-हमास सरगना मोहम्मद दीफ का गाजा हमले में सफाया, इसराइल ने मार गिराया
अश्वेत के रूप में पहचान बनाना चाहती हैं
ट्रंप ने बुधवार को शिकागो में नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स सम्मेलन में कहा कि मैं उन्हें लंबे समय से अप्रत्यक्ष रूप से जानता हूं। वह हमेशा से भारतीय मूल की बताती थीं और केवल भारतीय मूल को बढ़ावा दे रही थीं। कई साल पहले तक मुझे नहीं पता था कि वह अश्वेत हैं, अब वह अश्वेत के रूप में पहचान बनाना चाहती हैं।
This afternoon, Donald Trump spoke to the National Association of Black Journalists.
It was the same old show.
Let me just say: The American people deserve better than Donald Trump’s divisiveness and disrespect.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) August 1, 2024
वार्षिक बैठक का संबोधन
पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, तो मुझे नहीं पता वह भारतीय हैं या वह अश्वेत हैं? हैरिस की मां मूल रूप से भारत की हैं और उनके पिता जमैका से हैं। ह्यूस्टन में बुधवार को अश्वेत समुदाय के एक कार्यक्रम में हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स की वार्षिक बैठक में भाषण दिया और वही पुराना विभाजनकारी और अनादर का राग अलापा। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अमेरिकी लोग इससे बेहतर के हकदार हैं।
कमला हैरिस ने दी प्रतिक्रिया
कमला हैरिस ने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। आज दोपहर डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स से बात की। यह वही पुराना शो था। मैं बस इतना कहना चाहता हूं: अमेरिकी लोग डोनाल्ड ट्रंप की विभाजनकारी और अनादरपूर्ण नीतियों से बेहतर के हकदार हैं।
ये भी पढ़ें:-कमला हैरिस का कुनबा मजबूत, दक्षिण एशियाई अमेरिकी राज्यों के निर्वाचित नेताओं का मिल रहा समर्थन