
ट्रंप ने पुतिन-जिनपिंग को लेकर ये क्या कह दिया फोटो (सो. सोशल मीडिया)
US China Russia Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी कूटनीतिक समझ और अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर चर्चा छेड़ दी है। सीबीएस न्यूज के लोकप्रिय शो ‘60 मिनट्स’ में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने रूस और चीन के शीर्ष नेताओंव्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों ही ऐसे नेता हैं जिनसे खेल नहीं किया जा सकता।
ट्रंप ने कहा कि दोनों बेहद टफ हैं, बुद्धिमान हैं और मजबूत नेता हैं। वे ऐसे लोग नहीं हैं जो बस मौसम या दिन की खूबसूरती पर बात करें। वे गंभीर, मजबूत और बेहद रणनीतिक सोच वाले नेता हैं। जब ट्रंप से पूछा गया कि पुतिन और शी जिनपिंग में से किससे डील करना ज्यादा मुश्किल रहा तो उन्होंने कहा कि दोनों ही आसान नहीं हैं। दोनों ही अपने-अपने देश के लिए बेहद प्रतिबद्ध और समझदार हैं।
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन में जारी युद्ध के लिए मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “अगर मेरी सरकार होती, तो यह युद्ध कभी नहीं होता। मैंने पुतिन को स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिका मजबूत है और किसी भी स्थिति में युद्ध की ओर नहीं बढ़ेगा।”
ट्रंप ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में रूस और यूक्रेन के बीच कोई बड़ा तनाव नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, “चार साल तक किसी को यह तक नहीं लगा कि ऐसा कुछ हो सकता है। मैंने सेना को मजबूत किया, हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन हथियार हैं, और उसी कारण युद्ध नहीं हुआ।”
ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को “सशक्त और प्रभावशाली” नेता बताया। उन्होंने कहा कि उनके और शी जिनपिंग के बीच संबंध हमेशा सम्मानजनक रहे हैं। हालांकि कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आया, लेकिन ट्रंप के मुताबिक रिश्ते आज भी उतने ही मजबूत हैं जितने पहले थे।
उन्होंने कहा आगे कहा कि अमेरिका और चीन दोनों ही शक्तिशाली देश हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। यही बात हमारे संबंधों की नींव है।
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने अपनी ट्रेड पॉलिसी पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि चीन पर लगाए गए टैरिफ एक रणनीतिक और अस्थायी कदम थे। हां, थोड़ी परेशानी हुई लेकिन हमने चीन से काफी राजस्व जुटाया। वे Rare Earth Metals पर निर्भर हैं, जिन्हें वे वर्षों से जमा कर रहे हैं।
हाल ही में ट्रंप ने चीन पर लगाए गए टैरिफ को 10 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है 57 प्रतिशत से घटाकर 47 प्रतिशत कर दिया गया है। उन्होंने इसे सद्भावना का संकेत बताया और कहा कि यह फैसला दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग से हुई सकारात्मक बातचीत के बाद लिया गया है।






