
थाईलैंड में रोड पर गिरा क्रेन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Thailand Crane Collapse Hindi News: थाईलैंड से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पर विशालकाय क्रेन अचानक गिर गई। सरकारी जनसंपर्क विभाग के अनुसार, यह हादसा समुत सखोन प्रांत में रामा 2 रोड एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर सुबह करीब 9 बजे हुआ। इस दुर्घटना में क्रेन सीधे सड़क पर चल रहे वाहनों पर जा गिरी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल की जा रही क्रेन अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई जिसकी चपेट में दो वाहन आ गए। स्थानीय प्रशासन और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। बचावकर्मी सुचार्ट टोंगटेंग ने बताया कि मलबे के नीचे दबे लोगों की सही संख्या का अभी अंदाजा लगाना मुश्किल है क्योंकि घटना स्थल अभी भी बेहद खतरनाक बना हुआ है। स्टील की भारी-भरकम प्लेटें ऊपर लटकी हुई हैं, जिससे रेस्क्यू टीम के लिए अंदर जाना जोखिम भरा बना हुआ है। अधिकारियों को डर है कि कहीं कोई और संरचनात्मक विफलता न हो जाए।
Two people killed when a construction crane and concrete beam collapsed onto vehicles on Rama II Road in Samut Sakhon, Thailand.
The incident occurred at 9:15am during work on the elevated section of Motorway No. 82, near the Paris Garden Inn before the Tha Chin River Bridge. pic.twitter.com/8z5f4eNpfJ — The South Asia Times (@thesouthasiatim) January 15, 2026
यह ताजा घटना उस वक्त हुई है जब देश पहले से ही एक दिन पुराने भीषण हादसे के सदमे में था। इससे ठीक एक दिन पहले थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी हिस्से (नाखोन रत्चासिमा प्रांत) में एक निर्माणाधीन क्रेन चलती यात्री ट्रेन पर गिर गई थी। वह हादसा सिखियो जिले में चीन-थाईलैंड हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के काम के दौरान हुआ था। उस भयावह ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। ट्रेन में कुल 171 यात्री सवार थे।
लगातार हो रहे इन हादसों ने निर्माण सुरक्षा मानकों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। नाखोन रत्चासिमा के गवर्नर अनुपोंग सुक्सोमनीत ने पुष्टि की है कि ट्रेन हादसे वाली जगह पर तलाशी अभियान अब समाप्त कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- दुबई भागने की तैयारी में खामेनेई! बेटे ने भेजे 1.5 बिलियन डाॅलर, ईरान में अब तक 12 हजार लोगों की मौत
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो जिम्मेदार लोगों और कंपनियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य रोक दिया गया है और सुरक्षा ऑडिट की मांग तेज हो गई है।






