
भूकंप का झटका महसूस कर घरों से बाहर निकलकर भागे लोग
मनीला: फिलीपींस में गुरुवार को जबरदस्त भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की 7.1 तीव्रता मापी गई। स्थानीय समयानुसार भूकंप आज सुबह 10:13 बजे पर आया। भूकंप का केन्द्र 722 किलोमीटर की गहराई पर था। यह तटीय शहर पालेमबांग से लगभग 133 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। भूकंप में किसी तरह के किसी नुकसान का कोई सूचना नहीं है।
घरों से निकल बाहर भाग लोग
भूकंप इतनी तेज थी कि धरती हील गई। लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया। जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए लोग अपने घरों से निकल बाहर भाग आए। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि गुरुवार यानी आज सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 10:13 बजे भूकंप आया। भूकंप विज्ञान संस्थान के मुताबिक, इसके अलावा देश के दूसरे सबसे बड़े द्वीप मिंडानाओ के आस-पास के प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पहले भूकंप की 6.5 तीव्रता बताई गई थी
पहले इस भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई गई थी, जिसके इसे संशोधित किया गया और 7.1 तीव्रता बताया। भूकंप विज्ञान संस्थान विभाग ने बताया कि शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 6.5 थी। संस्थान ने अपनी अपडेट रिपोर्ट में कहा कि भूकंप का केंद्र 722 किलोमीटर की गहराई पर था, जो तटीय शहर पालेमबांग से लगभग 133 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था। भूकंप का झटका देश के दूसरे सबसे बड़े द्वीप मिंडानाओ के प्रांतों में भी महसूस हुआ।
सुनामी का था अलर्ट
फिलीपींस में 7.1 की तीव्रता के भूकंप के बाद सरकार ने सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया है। गनीमत है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में अभी वहां पर जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है। इससे पहले ही बुधवार को तुर्किए में भूकंप से धरती कांप गई थी। पहला झटका मंगलवार रात 8 बजकर 47 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.5 रही और इसके एक और दिन पहले 4 देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।






