
दक्षिण चीन सागर में मालवाहक विमान डूबा, फोटो (सो. एआई डिजाइन)
South China Sea Ship Capsize: शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को दक्षिण चीन सागर में एक मालवाहक जहाज के पलट जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में कई अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश के लिए व्यापक बचाव अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना समुद्र के उस हिस्से में हुई है जो लंबे समय से क्षेत्रीय विवादों का केंद्र रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त जहाज का नाम ‘एम/वी डेवन बे’ था, जो सिंगापुर के ध्वज वाला एक मालवाहक पोत था। इस जहाज पर कुल 21 चालक दल के सदस्य सवार थे जो सभी फिलीपीनी नागरिक थे। रिपोर्टों के अनुसार, जहाज से गुरुवार रात को संपर्क टूट गया था, जिसके बाद इसके डूबने की खबर आई। इस हादसे में अब तक दो फिलीपीनी नाविकों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि चार अन्य नाविक अब भी लापता हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की सदर्न थिएटर कमांड के तहत चीनी तटरक्षक बल और नौसेना ने एक बड़ा बचाव अभियान चलाया। शुक्रवार तक कुल 17 लोगों को समुद्र से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बचाए गए लोगों में से 14 की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलीपींस कोस्ट गार्ड ने भी सहायता के लिए अपने दो जहाज और एक विमान घटनास्थल की ओर भेजे हैं।
यह हादसा स्कारबोरो शोल से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में हुआ है। इस क्षेत्र को फिलीपींस में ‘बाजो डे मासिनलोक’ कहा जाता है। दक्षिण चीन सागर का यह हिस्सा बेहद विवादित है, जहां चीन, फिलीपींस, वियतनाम, और मलेशिया समेत कई देश अपना दावा करते हैं। यह इलाका अक्सर चीनी और फिलीपीनी जहाजों के बीच टकराव का गवाह बनता रहा है।
यह भी पढ़ें:- दावोस में ट्रंप के हाथ ने बढ़ाई धड़कनें, फोटो वायरल होने के बाद खुद राष्ट्रपति ने बताया सच
‘एम/वी डेवन बे’ जहाज फिलीपींस से लौह अयस्क लादकर चीन के ग्वांगदोंग प्रांत की ओर जा रहा था। सिंगापुर के मैरीटाइम एंड पोर्ट अथॉरिटी (MPA) ने भी इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, लापता चार नाविकों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान युद्धस्तर पर जारी है।






