सऊदी अधिकारी ने गाया हिंदी गाना (फोटो- सोशल मीडिया)
Saudi singer Ahmed Sultan Sings Bollywood Song: हिंदी दिवस एवं हिंदी पखवाड़े के मौके पर सऊदी अरब के भारतीय दूतावास में सोमवार, 15 सितंबर को एक भव्य और विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में भारतीय छात्रों एवं छात्राओं ने अपनी विविध और रोचक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इय दौरान एक सऊदी अधिकारी ने फिर भी दिल है हिन्दूस्तानी गाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
भारतीय छात्रों ने कविता-पाठ, नाटक, गीत एवं भाषण जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरे माहौल में हिंदी की मिठास और महत्व का संदेश गूंज उठा। सऊदी अधिकारीयों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने हिंदी गाने गए और हिंदी में भाषण दिया, जो सभी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।
इस दौरान भारतीय दूतावास के सऊदी मित्र सुल्तान मैमनी ने शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी का टाइटल ट्रैक गाया। जिससे कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को मंत्रमुग्ध हो गए। उनकी प्रस्तुति ने भारत और सऊदी अरब के बीच सांस्कृतिक सौहार्द और मित्रता को उजागर किया।
VIDEO | Riyadh: The Indian Embassy in Saudi Arabia organized a vibrant cultural event to celebrate Hindi Diwas, reflecting the growing appreciation for the Hindi language in the country. The highlight of the evening was a soulful rendition of the iconic song ‘Phir Bhi Dil Hai… pic.twitter.com/DbjMumKPaj
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2025
इस अवसर पर राजदूत ने हिंदी पखवाड़े के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय भारतीय स्कूलों और दूतावास के संयुक्त प्रयास से किया गया था। विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान कर उनकी प्रतिभा की सराहना की गई।
कार्यक्रम की संकल्पना और पर्यवेक्षण दूतावास की काउंसलर मनुस्मृति द्वारा किया गया। उन्होंने हिंदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, साहित्य और भावनाओं का जीवंत प्रतीक है। वहीं, कार्यक्रम का सफल संचालन प्रथम सचिव श्री ऋषि त्रिपाठी ने किया। उनकी प्रभावी प्रस्तुति शैली और उत्साह ने पूरे आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।
यह भी पढ़ें: भारतीय व्यक्ति की हत्या से भड़के ट्रंप, अपराधियों को दी धमकी, कहा- अगर अवैध रूप से अमेरिका आए तो…
इस अवसर पर वक्ताओं ने हिंदी के महत्व पर बल देते हुए कहा कि हिंदी आज न केवल भारत की, बल्कि विश्व की भी एक प्रमुख भाषा बन चुकी है। प्रवासी भारतीयों और स्थानीय समुदाय की सहभागिता यह दर्शाती है कि हिंदी एक सेतु की तरह विभिन्न संस्कृतियों और समुदायों को जोड़ती है।