शाहरुख खान ने उड़ाया अपनी फिल्म का मजाक
Shah Rukh Khan film Zero: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपने बेबाक अंदाज और ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान शाहरुख ने आर्यन की सीरीज पर तो बात की ही, साथ ही अपनी फ्लॉप फिल्म ‘जीरो’ पर भी मजाकिया टिप्पणी कर सबको हंसा दिया।
दरअसल, बातचीत के दौरान एक्टर मनीष चौधरी ने कहा कि वे ‘जीरो’ बनाएंगे। इस पर शाहरुख ने तुरंत हंसते हुए जवाब दिया कि प्रोड्यूसर टू प्रोड्यूसर एक बात कहूं, सर आपको जो भी बनाना है बना लेना, उल्लू बना लेना, गधा बना लेना, मामू बना लेना, लेकिन भगवान के लिए मेरी तरह जीरो मत बनाना। शाहरुख का यह बयान सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
फिल्म ‘जीरो’ 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख ने एक बौने शख्स का किरदार निभाया था। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी स्टारकास्ट भी मौजूद थी, लेकिन इसके बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। फिल्म की असफलता ने शाहरुख को गहरा झटका दिया और उन्होंने करीब पांच साल तक फिल्मों से दूरी बना ली।
हालांकि, शाहरुख ने 2023 में शानदार वापसी की। उनकी फिल्म ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर रही और इसके बाद ‘जवान’ तथा ‘डंकी’ भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। एक साल में तीन बड़ी हिट फिल्में देने के बाद शाहरुख का स्टारडम और भी मजबूत हो गया। अब शाहरुख अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वे पहली बार बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की डेब्यू पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ का ट्रेलर रिलीज, शिल्पा शेट्टी ने जताया गर्व
शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है, लेकिन इसी दौरान शाहरुख के हाथ में चोट लगने की खबर भी सामने आई। सोशल मीडिया पर शाहरुख का यह मजाकिया बयान खूब वायरल हो रहा है। फैंस को उनका यह बेबाक अंदाज काफी पसंद आया और कई लोगों ने लिखा कि यही वजह है कि शाहरुख हर पीढ़ी के चहेते बने हुए हैं।