सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
रियाद: ईरान पर इजरायली हमलों के बीच अमेरिका के बाद सऊदी अरब की भी एंट्री हो गई है। सऊदी अरब ने इजरायली हमलों की निंदा की है। उसने कहा कि इजरायली हमले को ईरान की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, सऊदी अरब ने इजरायल और ईरान दोनों से ही संयम बरतने और तनाव को कम करने की अपील की है।
सऊदी अरब ने दाेनों देशों चेतावनी भी दिया है। कहा कि मध्य-पूर्व क्षेत्र में चल रहे सैन्य संघर्षों के गंभीर परिणाम सामने आएंगे। साथ ही सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस क्षेत्र में तनाव को कम करने और जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों को निभाने की अपील भी की है।
ये भी पढ़ें:-Israel Iran War: इजरायल के हमले के बाद आया ईरान का बयान, आर्टेश ने कहा- मिसाइल निर्माण संयंत्रों पर हुआ हमला
दरअसल, ईरान ने इजरायल पर कई हमले किए। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला किया। साथ ही अमेरिका ने ईरान से इजरायली हवाई हमलों का जवाब ना देने की अपील भी की है। फिलहाल अमेरिका ने इजरायल और ईरान दोनों को चेतावनी दी है। कहा है कि इसका बुरा भगतना पड़ सकता है।
इजरायल के हमले के बार ईरान का बयान आया है। ईरानी सेना (आर्टेश) ने शनिवार सुबह कहा कि इजराइल ने उसके तीन प्रांतो इलाम, खुजस्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए। जिनमें कुछ नुकसान हुआ है। ईरानी सेना ने दावा किया कि उसकी हवाई सुरक्षा प्रणाली ने हमलों से होने वाले नुकसान को सीमित कर दिया। हालांकि उसने इस संबंध में कोई अतिरिक्त सबूत नहीं दिया।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान का करीबी होना तुर्किये को पड़ा भारी, भारत ने BRICS में रोकी एंट्री
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत हो चुकी है।1 अक्टूबर के बाद से ईरान लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है। जिसके बाद इजरायल आज जवाबी कार्रवाई किया। इजरायल ने ईरान के हमले का बदला लेते हुए करीब 26 दिनों बाद ईरान पर हवाई हमला किया है। हमले की पुष्टि करते हुए इजरायली सेना ने शनिवार 26 अक्टूबर की सुबह ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए।