प्रतिकात्मक तस्वीर
दोहा: लेबनान में पेजर और वॉकी- टॉकी में हुए धमाके से कतर अलट हो गया। कतर एयरवेज ने एक बड़ा फैसला लिया है। कतर एयरवेज ने लेबनान की फ्लाइट में यात्रियों के वॉकी-टॉकी और पेजर ले जाने पर बैन लगा दिया है। इसकी जानकारी सामाचार एजेंसी एएनआई के सोशल मीडिया साइट X के जरिए हुई है।
दरअसल, 17 सितंबर दिन मंगलवार को लेबनान में कई जगहों पर पेजर्स फटे थे। इन धमाकों में एक बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन यानी 18 सिंतबर दिन बुधवार को वॉकी-टॉकी डिवाइस में सिलसिलेवार से धमाका हुआ।
ये भी पढ़ें:-हिज्बुल्लाह को धुआं-धुआं करने को बेताब है इसराइल, बड़ा युद्ध होने का मंडरा रहा खतरा
क्या था लेबनान धमाका
हाल ही में लेबनान में लगातार दो दिन विस्फोट और धमाके हुआ। जिसके बाद से देश सहमा हुआ है। लेबनान में बीते मंगलवार को पेजर में धमाकों के बाद बुधवार को वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए। जिसमें अल जजीरा रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में कल तक 42 लोगों की मौत होने की सूचना थी, वहीं 4500 से ज्यादा लोग घायल थे।
Qatar Airways bans passengers from carrying pagers, walkie-talkies on Lebanon flights
Read @ANI Story | https://t.co/MqaWtgTO26#QatarAirport #Lebanon #pagers pic.twitter.com/kTS3qceyOK
— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2024
सोलर सिस्टम में भी धमाका
लेबनान की राजधानी बेरूत के कई इलाकों में सोलर सिस्टम में भी धमाकों की जानकारी सामने आई थी। इनमें से एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के जनाजे के समय हुआ। वह 17 सितंबर को पेजर में हुए धमाके में मारा गया था। लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाके एक-दूसरे से बातचीत के लिए इन वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें:-पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का क्या होगा एजेंडा, ये दो अहम मुद्दे भी हैं शामिल
इसराइल जिम्मेदार
लेबनान में हुए सिलसिलेवार धमाकों का जिम्मेदार हिज्बुल्लाह ने इसराइल को ठहराया है। हालांकि अभी तक इसराइल ने लेबनान में हुए दोनों ही धमाकों पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। जानकारी के मुताबिक आज हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह अपने लड़ाकों को संबोधित करेंगे और आगे की योजनाओं पर भी विचार कर सकता है।