तस्वीर में कुवैत में पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो ‘दारात्मा' की संस्थापक और योग की शौकीन शेखा एजे अल-सबा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कुवैत सिटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय कुवैत के आधिकारिक दौरे पर थे। वे यहां अपने समकक्षी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की बैठक के इतर अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों से भी मुलाकात किए। पीएम मोदी कुवैत में पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो ‘दारात्मा’ की संस्थापक और योग की शौकीन शेखा एजे अल-सबा से मिले
इसके अलावा खाड़ी देश के अन्य प्रभावशाली लोगों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। कुवैत हेरिटेज सोसायटी के अध्यक्ष फहद गाजी अलअब्दुलजलील ने भी मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने दुर्लभ पांडुलिपियों और कलाकृतियों के संरक्षण में उनके काम की सराहना की।
PM Modi Kuwait Visit की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि कुवैत में शेखा एजे अल-सबा से मुलाकात हुई। उन्होंने योग और फिटनेस के प्रति अपने जुनून के लिए पहचान बनाई है। उन्होंने अपना योग और वेलनेस स्टूडियो स्थापित किया है, जो कुवैत में काफी लोकप्रिय है। हमने युवाओं के बीच योग को और अधिक लोकप्रिय बनाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि शेखा एजे अल-सबा एक उत्साही योग साधक हैं और कुवैत में पहले लाइसेंस प्राप्त योग स्टूडियो ‘दारात्मा’ की संस्थापक हैं।
एक्स पर पीएम मोदी का पोस्ट
التقيت بسمو الشيخة شيخة عبدالله الجابر الصباح في الكويت. وتميزت بشغفها باليوغا واللياقة البدنية. وقد أنشأت استوديو خاص بها لليوغا والعافية، وهو استوديو يحظى بشعبية كبيرة في الكويت. وتحدثنا عن طرق لجعل اليوجا أكثر شعبية بين الشباب. pic.twitter.com/HOxbijcsoL
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2024
भारत-कुवैत ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने की पुरजोर कोशिश
जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री और शेखा एजे ने ध्यान और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने और भारत-कुवैत के लोगों के बीच आपसी संपर्क को गहरा करने के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। कुवैत हेरिटेज सोसाइटी के अध्यक्ष अलअब्दुलजलील ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कुवैत और भारत से संबंधित दुर्लभ पांडुलिपियों और कलाकृतियों को संरक्षित करने और भारत-कुवैत ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने में उनके काम की सराहना की।
पीएम मोदी ने किया जिक्र
मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कुवैत में फहद गाजी अलअब्दुलजलील से मुलाकात हुई। जो संस्कृति और इतिहास के प्रति अपने जुनून के लिए प्रख्यात हैं। उनका भारत से भी संबंध है, उनके पूर्वजों का सूरत, मुंबई और कोझिकोड से संबंध रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की अपनी दो दिवसीय सफल यात्रा पूरी करने के बाद रविवार को स्वदेश रवाना हो गए।