पीएम मोदी (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आज यानी रविवार 22 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी कुवैत यात्रा के अंतिम दिन बायन पैलेस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही कुवैत ने आज PM मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान’ द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया है। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात की।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबाह अल-खालिद अल-सबाह से भी मिले। खबरों के मुताबिक इन बैठकों में रक्षा और व्यापार समेत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। बता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और एक भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा भी किया।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
कुवैती विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट में घोषणा की कि कुवैती प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के लिए कुवैत के बायन पैलेस में प्रवेश किया। कुवैत के प्रधान मंत्री शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद उनकी मुलाकात कुवैत के अमीर शेख से हुई। दोनों नेताओं ने रक्षा और व्यापार सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।
पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस की मुलाकात
🇮🇳-🇰🇼| A partnership built on shared values and vision.
PM @narendramodi and HH Sheikh Ahmed Abdullah Al-Ahmed Al-Sabah, PM of Kuwait held productive meeting today at the Bayan Palace, Kuwait.
Both sides exchanged views on a range of bilateral topics with a focus on… pic.twitter.com/JlsZNP49uu
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 22, 2024
कुवैत भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से एक है और कुवैत में भारतीय मूल के कई लोग रहते हैं। 2023-24 में भारत और कुवैत के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10.47 बिलियन डॉलर रहा। इस साल, कुवैत को भारतीय निर्यात पहली बार 2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया, और भारत में कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी का निवेश 10 बिलियन डॉलर से अधिक है।