प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कुवैत सिटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत दौरे से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वह यहां 21 और 22 दिसंबर को दौरे पर थे। उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कुवैत यात्रा के अंतिम दिन उन्हें बायन पैलेस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही कुवैत ने आज पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया है। इसके बाद कुवैत के क्राउन प्रिंस सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात की।
किसी देश की ओर से पीएम मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। वहीं यह ऑर्डर मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी संप्रभुओं और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को प्रदान किया जाता है। इसे पहले बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को यह खास सम्मान दिया जा चुका है।
PM Modi Kuwait Visit की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
PM मोदी बीते शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। वह कुवैत के अमीर के निमंत्रण पर यहां आए। यह पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। इससे पहले, 1981 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आज कुवैत के युवराज यानी क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात की है।
कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता
पीएम मोदी अपनी यात्रा के पहले दिन भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया था। साथ ही भारतीय लेबर कैंप का भी दौरा भी किया था। बता दें कि, भारत और कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है। भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। कुवैत भी भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2023-24 में कई हजार अरब अमेरिकी डॉलर रहा। कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है। जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को 3 % तक पूरा करता है।
पीएम मोदी के कुवैत दौरे का कैसा रहा आखिरी दिन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। बयान पैलेस पहुंचने पर पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। इसके साथ ही कुवैत राज्य के प्रधानमंत्री अहमद अल-अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबाह ने भी उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय चर्चा हुई। इस दौरान कुवैत विजन 2035 पर भी जोर दिया गया। आईये एक नजर डालते हैं दोनों देशों के नेताओं ने क्या साझा किया। साथ ही किन मुद्दों पर चर्चा की।
1. नेताओं ने दोनों देशों के बीच मजबूत ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों को याद किया। द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक विस्तारित और गहरा करने के लिए अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस संदर्भ में वे द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने पर सहमत हुए।
2. प्रधानमंत्री ने कुवैत में दस लाख से अधिक मजबूत भारतीय समुदाय की भलाई सुनिश्चित करने के लिए महामहिम अमीर को धन्यवाद दिया। महामहिम अमीर ने कुवैत के विकास में बड़े और जीवंत भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की।
3. प्रधानमंत्री ने कुवैत द्वारा अपने विजन 2035 को पूरा करने के लिए की जा रही नई पहलों की सराहना की। और इस महीने की शुरुआत में जीसीसी शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए महामहिम अमीर को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कल अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में उन्हें सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
4. अमीर ने प्रधानमंत्री की भावनाओं का जवाब दिया और कुवैत और खाड़ी क्षेत्र में एक मूल्यवान भागीदार के रूप में भारत की भूमिका की सराहना की। अमीर ने कुवैत विजन 2035 को साकार करने की दिशा में भारत की बड़ी भूमिका और योगदान की आशा व्यक्त की।
5. प्रधानमंत्री ने अमीर को भारत आने का निमंत्रण दिया।
कुवैत से दिल्ली रवाना होने से पहले पीएम मोदी की तस्वीर
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए।
(सोर्स – डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/Lu8r1zNOxY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2024
6. आखिरी में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत हेरिटेज सोसाइटी के अध्यक्ष फहद गाजी अल अब्दुल जलील से मुलाकात की। इसके बाद कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत का अपना दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए।