कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीए मोदी
कुवैत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत में भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम ‘हाला मोदी’ को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अभी दो ढाई घंटे पहले ही मैं कुवैत पहुंचा हूं। जब से मैंने यहां कदम रखा है तब से चारों तरफ एक अलग ही अपनापन और एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमर आया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा कि मेरे लिए ये पल बहुत खास है। चार दशक से भी ज्यादा समय यानी 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। हिंदुस्तान से यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए।
पीएम मोदी के कुवैत दौरे की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है।सागर का है। व्यापार-कारोबार का है। भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है।
पीएम मोदी कुवैत में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए
The warmth and affection of the Indian diaspora in Kuwait is extraordinary. Addressing a community programme. https://t.co/XzQDP6seLL — Narendra Modi (@narendramodi) December 21, 2024
कुवैत का शाही परिवार करता है भारत का सम्मान
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के उन पहले देशों में से एक है। जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं। वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं। मोदी ने सामुदायिक कार्यक्रम HalaModi में कहा कि एक समय था जब दिलीप कुमार ने पहले भारतीय रेस्तरां का उद्घाटन किया था। मुझे पता है कि आप लोग अरेबियन गल्फ कप के शुरू होने और कुवैत का उत्साह बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं। मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, यह दर्शाता है कि कुवैत का शाही परिवार, भारत का कितना का सम्मान करती है