
पीएम मोदी ने इन वॉर मेमोरियल्स पर दी श्रद्धांजलि, (डिजाइन फोटो )
Year Ender 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक कई देशों की यात्राएं की हैं और यह वर्ष भारत के लिए खास उपलब्धियों वाला रहा है। उनके नेतृत्व में भारत ने न केवल वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है, बल्कि विकास के नए रास्तों को भी अपनाया है।
विदेश दौरों के दौरान पीएम मोदी ने विभिन्न देशों में स्थित वॉर मेमोरियल का भी दौरा किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आइए जानते हैं कि इस साल उन्होंने किन-किन देशों में जाकर वीरों को नमन किया।
17 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में स्थित अदवा विजय स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। यह स्मारक उन साहसी इथियोपियाई सैनिकों की याद में बनाया गया है जिन्होंने 1896 की अदवा की ऐतिहासिक लड़ाई में देश की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
अदवा विजय स्मारक देश की आजादी, आत्मसम्मान और दृढ़ता की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है और उन नायकों के अदम्य साहस को सम्मान देने का माध्यम भी।
इससे पहले फरवरी 2025 में फ्रांस के मार्सेई शहर में प्रधानमंत्री मोदी ने मजार्गेस वॉर मेमोरियल का दौरा किया। यहां उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और भारत-फ्रांस के ऐतिहासिक सैन्य सहयोग को याद किया।
अप्रैल 2025 में श्रीलंका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कोलंबो स्थित भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) मेमोरियल पहुंचकर शहीद भारतीय सैनिकों को नमन किया।
अगस्त 2024 में पोलैंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तीन प्रमुख वॉर मेमोरियल्स गुड महाराजा स्क्वायर (वारसॉ), वलीवडे-कोल्हापुर मेमोरियल और मोंटे कैसीनो युद्ध स्मारक का दौरा किया। ये स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारत, पोलैंड और अन्य मित्र देशों के सैनिकों के साझा संघर्ष और बलिदान का प्रतीक हैं।
जून 2023 में मिस्र यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कैरो स्थित हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स मेमोरियल में प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और अदन में शहीद हुए 4,300 से अधिक भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी थी।
इससे पहले जुलाई 2017 में इजरायल के दौरे पर उन्होंने हैफा स्थित इंडियन वॉर मेमोरियल में शहीद सैनिकों को नमन किया। वहीं नवंबर 2015 में सिंगापुर यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने आईएनए मेमोरियल मार्कर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने।
यह भी पढ़ें:- Year Ender 2025: प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर नोबेल तक… 2025 में इन महिलाओं ने रच दिया इतिहास
नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कैनबरा स्थित ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक का दौरा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। प्रधानमंत्री मोदी के ये दौरे दर्शाते हैं कि भारत न केवल अपने बल्कि विश्व के इतिहास और बलिदानों को भी सम्मान देता है और यही दृष्टिकोण भारत की वैश्विक नेतृत्व भूमिका को और मजबूत करता है।






