असीम मुनीर, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
नवभारत इंटरनेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ, जनरल असीम मुनीर, ने अपने परिवार को विदेश भेज दिया है। इसके अलावा, पाकिस्तानी सेना के कई अन्य उच्च अधिकारी भी अपने परिवारों को यूरोपीय देशों में भेज चुके हैं। यह जानकारी ABP न्यूज ने सूत्रों के हवाले से मिली है, लेकिन हम इस जानकारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
माना जा रहा है कि असीम मुनीर के उग्र बयानों और इशारों के बाद कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि पाकिस्तान सेना के पूर्व अधिकारी आदिल रजा ने भी दावा किया है कि इस हमले के पीछे खुद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का हाथ है। आदिल रजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा भी की है।
#PahalgamTerrorAttack was an individual act carried out by the fascist Asim Munir and his accomplices within the military to serve their personal interests. Therefore, the military-occupied Pakistan can not be held responsible for the actions of a single rogue element within an…
— Adil Raja (@soldierspeaks) April 24, 2025
भारतीय रक्षा विशेषज्ञ भी असीम मुनीर को इस हमले का मुख्य सूत्रधार मान रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान 1971 के विभाजन के बाद से एक बार फिर टूटने की कगार पर है, और एक छोटे युद्ध से कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। पहलगाम हमला शायद इसी उद्देश्य से किया गया हो। असीम मुनीर ने अपनी स्थिति बचाने के लिए यह हमला करवाया हो, लेकिन अब वह भारत के तेज तेवरों से डर गए हैं। हालांकि इस समय पाकिस्तान से आए कुछ बयानों से लगता है कि पाकिस्तान की सेना युद्ध की स्थिति चाहती है।
विदेश से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि पहलगाम हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबाके सहयोगी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एलईटी का एक वरिष्ठ कमांडर सैफुल्लाह कसूरी इस हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, हालांकि उसने एक वीडियो जारी कर इन आरोपों का खंडन किया है। यह माना जा रहा है कि पर्यटकों पर हमला करने का उद्देश्य कश्मीर में शांति को नुकसान पहुंचाना और वहां के पर्यटन उद्योग को प्रभावित करना था।
धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर में पाक की नापाक हरकत नहीं चल पा रही है। जिसके बाद से बौखलाए पाकिस्तान सेना के जनरल असीम मुनीर ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है। भारतीय रक्षा विशेषज्ञों ने असीम मुनीर पर इस हमले का जिम्मा डालते हुए उसे आलोचना का निशाना बनाया है, क्योंकि उसने हमले से कुछ दिन पहले भारत के खिलाफ नफरत भरे बयान दिए थे।