पाकिस्तान आतंकवाद को फिर से फंडिंग कर सकता है
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: IMF से कर्ज मिलने के बाद पाकिस्तान फिर सवालों के घेरे में है। भारत ने चेतावनी दी है कि यह फंड आतंकवाद को फिर से जिंदा करने में इस्तेमाल हो सकता है। भारत की चेतावनी तब सामने आई जब पाकिस्तान को IMF से नया लोन पैकेज मिला है। रक्षा मंत्री ने साफ कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत द्वारा नष्ट किए गए आतंकी ठिकानों को दोबारा खड़ा किए जाने की संभावना है। यहां तक कि मसूद अजहर जैसे आतंकियों पर भी फंड खर्च करने की योजना बनाई जा रही है। अब यह चिंता गहरी हो गई है कि क्या IMF का पैसा सही दिशा में जा रहा है?
पाकिस्तान को IMF की ओर से 1 अरब डॉलर का लोन जारी किया गया है, जो उसकी गिरती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए है। लेकिन भारत ने इस लोन को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है। भारत का मानना है कि यह फंड आर्थिक सुधार की जगह आतंकवादी ढांचे को दोबारा खड़ा करने में इस्तेमाल हो सकता है। खासकर तब जब पाकिस्तान की तरफ से हाल ही में मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानों के पुनर्निर्माण की बात करी गई है। भारत का कहना है कि आतंकियों पर करोड़ों रुपये खर्च करने की योजना इस बात का संकेत है कि पैसा सही हाथों में नहीं है।
आतंकी नेटवर्क फिर से बनाने की कोशिश
भुज एयरबेस से रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए आतंकी नेटवर्क को फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम करदाताओं से जमा पैसा मसूद अजहर जैसे आतंकियों पर खर्च किया जा रहा है। ऐसे में भारत ने IMF से आग्रह किया है कि वह पाकिस्तान को दिए गए लोन की समीक्षा करे और इसकी निगरानी को और कड़ा बनाए।
दुनिया की निगाह अब इस पर टिकी है कि पाकिस्तान IMF के पैसे का सही इस्तेमाल करेगा या फिर एक बार यह फंड आतंकवाद की जमीन तैयार करने में खर्ज कर दिया जाएगा। भारत की चेतावनी ने इस पूरे मामले को और ज्यादा संवेदनशील बना दिया है।