
देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: राज्य में मुंबई सहित 29 नगरपालिकाओं के चुनाव प्रचार की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही महायुति ने चुनावी मैदान में जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली है।
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख तक महायुति के 68 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष-दोनों ही खेमों में बागियों की नाराजगी दूर करने के लिए जोरदार प्रयास किए गए। कई जगहों पर उम्मीदवारों के नाम वापस लिए जाने से निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हुआ।
निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में सबसे अधिक संख्या भाजपा की रही। राज्यभर में भाजपा के 44 उम्मीदवार बिना किसी मुकाबले के नगरसेवक चुने गए। इनमें अकेले कल्याण-डोंबिवली नगर निगम से 15 भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
सत्ताधारी शिवसेना (शिंदे गुट) के 22 उम्मीदवार बिना विरोध के नगरसेवक बने हैं। वहीं महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के दो उम्मीदवार भी निर्विरोध चुने गए हैं।
ठाणे जिले के भिवंडी-निजामपुर नगर निगम चुनाव में नामांकन जांच के बाद भाजपा के 6 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। पनवेल महानगरपालिका चुनाव में भी महायुति के 6 प्रत्याशी बिना मुकाबले के जीत दर्ज करने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें :- BMC Election 2026 से पहले कांग्रेस का हमला, 12 हजार करोड़ की एफडी लूट का आरोप
महायुति की इस मजबूत शुरुआत से महाविकास आघाड़ी को मतदान से पहले ही करारा झटका लगा है, जिससे आगामी चुनावी मुकाबले की दिशा काफी हद तक तय होती नजर आ रही है।






