
सांकेतिक तस्वीर
 
    
 
    
Pakistan Army Training Islamic State Terrorists: पाकिस्तान की सेना इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर रही है। केवल हथियार ही नहीं, बल्कि आतंकवादी कमांडरों को विशेष प्रशिक्षण भी पाकिस्तानी सेना द्वारा दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ आईएसआई आतंकियों का इस्तेमाल करना है।
पाकिस्तान ने इस मकसद के लिए चार ट्रेनिंग शिविर स्थापित किए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि धीरे-धीरे इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत (ISKP) के कुछ आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर की ओर भेजा जा सकता है। अफगान तालिबान के साथ डूरंड रेखा को लेकर तनाव बढ़ने के बाद, पाकिस्तान और आईएसकेपी के बीच नजदीकी बढ़ी है। इसी के चलते पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले भी किए हैं, जिसका तालिबान ने कड़ा विरोध किया।
हाल के महीनों में पाकिस्तान में खास तौर पर आईएसकेपी आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के लिए शिविरों की संख्या बढ़ाई गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईएसआई अफगान तालिबान पर हमले के लिए 1,000 से अधिक आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने की योजना बना रहा है। आतंकवादियों को अलग-अलग प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें जमीन पर लड़ाई, आत्मघाती हमले और विशेष रणनीतियों की ट्रेनिंग शामिल है। इसमें कई वर्तमान और पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
आईएसकेपी, तालिबान के साथ संघर्षरत है और इसका उद्देश्य अफगानिस्तान में तालिबान शासन को उखाड़ फेंकना है। कई आईएसकेपी सदस्य अफगानिस्तान से पाकिस्तान लाए जा रहे हैं और बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा के कबायली इलाकों में स्थित शिविरों में भेजे जा रहे हैं। अफगान सुरक्षा अधिकारियों ने हाल ही में मोहम्मद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने बताया कि उसने पाकिस्तान के क्वेटा में युद्ध प्रशिक्षण लिया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल आईएसकेपी का फोकस अफगानिस्तान पर है, लेकिन भविष्य में इसका असर पूरे क्षेत्र, खासकर भारत पर भी पड़ सकता है। आईएसकेपी ने जम्मू-कश्मीर में तनाव बढ़ाने में रुचि दिखाई है और पाकिस्तान धीरे-धीरे आतंकियों को घाटी भेज सकता है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं काश पटेल? जो गर्लफ्रेंड का शो देखने के लिए ले उड़े सरकारी जेट, भड़के लोग
आईएसआई का मानना है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के अलावा एक और समूह होने से उनकी रणनीति और मजबूत होगी। अटकलें हैं कि आईएसकेपी सीमा के पास भारतीय युवाओं को प्रभावित कर पाकिस्तान में प्रशिक्षण के लिए भेज सकता है।






