Pakistan Army Chief Asim Munir Humiliated In Usa Pakistanis Protest Video Viral
‘आसिम मुनीर तुम…’ पाकिस्तान के फील्ड मार्शल Munir की अमेरिका में भारी बेइज्जती- Video
अमेरिका पहुंचे पाकिस्तानी सेना के फील्ड मार्शल असिम मुनीर को अपने ही देश के लोगों का विरोध सहना पड़ा। वॉशिंगटन में रहने वाले दर्जनों पाकिस्तानी-अमेरिकियों ने जनरल असिम मुनीर के खिलाफ विरोध में जमकर नारे लगाए और
अमेरिका में असीम मुनीर की हुई भारी बेइज्जती, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
वांशिगटन: अमेरिकी निमंत्रण पर वाशिंगटन पहुंचे पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असिम मुनीर को भारी अपमान का सामना करना पड़ा। वाशिंगटन में रहने वाले दर्जनों पाकिस्तानी-अमेरिकियों ने असिम मुनीर के खिलाफ जोरदार विरोध किया। अमेरिकी सेना की परेड के दौरान पाकिस्तानियों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और उनका जमकर विरोध किया। जिसका Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें Video-
ICYMI: Pakistani-Americans Protested General Asim Munir In Washington DC 🇺🇸, Coinciding With His Visit For Trump’s 250 Anniversary Of The US Army Parade📹 @PTIOfficialUSApic.twitter.com/rA5EEO1hMB— RT_India (@RT_India_news) June 17, 2025
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने जनरल असीम मुनीर के खिलाफ हो रहे भारी विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वाशिंगटन में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों को जनरल असीम मुनीर का विरोध करते हुए देखा जा सकता है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पाकिस्तान में सेना का शासन नहीं, बल्कि लोकतंत्र स्थापित होना चाहिए।
The massive crowd of Pakistani American diaspora attending the #ProtestAgainstAsimMunir at Pakistan Embassy in Washington, has only two things to say:We reject General Asim Munir’s martial law.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर के अमेरिका दौरे के दौरान एक भारी विरोध प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित परेड के समय हुआ, जिसमें जनरल मुनीर शामिल होने गए थे। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एक पाकिस्तानी-अमेरिकी नागरिक ने कहा, “हम अमेरिका के माध्यम से विश्व को यह जताना चाहते हैं कि पाकिस्तान की जनता सेना के दमनकारी कार्यों का विरोध करती है।”
सेना की राजनीति में बढ़ती दखलअंदाजी का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर थामे हुए थे, जिन पर पाकिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन, लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचलने और पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ नारे लिखे थे। उन्होंने जनरल मुनीर को पाकिस्तान में लोकतंत्र का गला घोंटने वाला करार दिया। साथ ही, उन पर देश में राजनीतिक अशांति फैलाने, चुनावी प्रक्रिया में दखल देने और सेना की राजनीति में बढ़ती दखलअंदाजी का आरोप लगाया।
Pakistan army chief asim munir humiliated in usa pakistanis protest video viral