पाकिस्तानी पुलिस (प्रतिकात्मक फोटो)
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को पुलिसकर्मियों पर रॉकेट से हमला कर दिया गया। जिसमें कम से कम 11 जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर रहीम यार खान जिले में कई पुलिसकर्मियों को उस समय बंधक भी बना लिया गया, जब माचा प्वाइंट पर पुलिस की दो वैन कीचड़ में फंस गईं। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच डकैत वहां पहुंच गए और उन पर रॉकेट से हमला कर दिया।
हमले में कम से कम 11 पुलिसकर्मी मौके पर ही मारे गए, जबकि उनमें से कुछ को बंधक बना लिया गया और बाकी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ें:-Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, दो पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों की मौत
पांच दिन पहले भी पुलिस पर हमला
बता दें कि पांच दिन पहले भी पाकिस्तान पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ था। हमलावरों ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक पुलिस थाने पर हमला किया था। इसमें एक थाना प्रभारी समेत दो पुलिस कर्मियों की मौत हुई थी।
15 अगस्त को सात आतंकी हुए थे ढेर
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने 15 अगस्त को आतंकियों के गढ़ में घुसकर गुरुवार को सात दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। इसके पहले भी सुरक्षाबलों ने हुए मुठभेड़ में सात आतंकियों को मार गिराया था।
पाकिस्तान के हिंसा-प्रभावित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान टीटीपी यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सात आतंकी मारे गए थे।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान: इमरान की पार्टी इस्लामाबाद में रैली निकालने पर अड़ी, सरकार ने नहीं दी मंजूरी
सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर यानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि कुर्रम जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ अभियामन चलाया गया था।